top header advertisement
Home - उज्जैन << सूर्य अर्ध्य के साथ प्रारंभ हुआ 22वां अखिल भारतीय विक्रमोत्सव

सूर्य अर्ध्य के साथ प्रारंभ हुआ 22वां अखिल भारतीय विक्रमोत्सव



गोपाल मंदिर पर गुड़ी आरोहण एवं वर्ष की कालगणना के साथ कराया हेमाद्रि संकल्प
उज्जैन। संस्था नवसंवत् नवविचार द्वारा नवसंवत् 2076 के आगमन पर प्रतिवर्षानुसार आयोजित 22वां विक्रमोत्सव का शुभारंभ क्षिप्रा तट पर सूर्य को अर्ध्य देकर तथा गोपाल मंदिर पर गुड़ी आरोहण एवं वर्ष की कालगणना के साथ हेमाद्रि संकल्प लेकर किया गया। 
संस्था अध्यक्ष डॉ. योगेश शर्मा एवं सचिव डॉ. दिनेश जैन ने बताया कि विक्रम संवत् 2076 के आगमन पर चैत्र प्रतिपदा पर संस्था द्वारा क्षिप्रा तट पर जनसमूह के साथ करतल ध्वनि से सूर्य के उदय होने पर 6.27 बजे अर्ध्य देकर शुभमंगल की कामना के साथ नये वर्ष के आगमन का स्वागत किया गया। संस्था द्वारा क्षिप्रा तट के पश्चात प्रातः 10 बजे म.प्र. शासन के पूर्व मंत्री बाबूलाल मालवीय और शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी की उपस्थिति में गोपाल मंदिर पर सर्वप्रथम डॉ. सर्वेश शर्मा ने ध्वज पूजन किया और कालगणक देवज्ञ पं. आनंदशंकर व्यास ने संवत् 2076 का फलित वाचन किया तथा डॉ. संतोष पंड्या ने विविध वाक् संकल्प का हेमाद्रि संकल्प जनसमूह को दिलवाया। कार्यक्रम का संचालन संस्था सचिव दिनेश जैन ने किया एवं आभार सांदीपनि शैक्षणिक न्यास के सचिव मनीष शर्मा ने माना। इस अवसर पर पार्षद दल के विपक्ष नेता राजेन्द्र वशिष्ठ, पूर्व पार्षद अशोक शर्मा, कैलाश बिसेन, अशोक आर्य, डॉ. निश्चल यादव, डॉ. विश्वजीत परमार, डॉ. हेमंत पोरवाल, जैन ओसवाल समाज अध्यक्ष संजय जैन, सचिव सुशील जैन, आईटी सेल शहर अध्यक्ष संचित शर्मा, पूर्व शहर महामंत्री गौरीशंकर वर्मा, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक सारवान, वासुदेव रावल, युवक कांग्रेस अध्यक्ष प्रतीक जैन, अन्नपूर्णा युवा अध्यक्ष सुभाष यादव, एडव्होकेट अनिल माथुर, युवा समाजसेवी शैलेन्द्र परमार, सतीश पांडे, दारा खान, संजय कालानी, प्रकाश ओझा आदि उपस्थित थे। 

Leave a reply