73 साल के इसाक बने दुनिया के सबसे उम्रदराज फुटबॉलर, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज
येरुशलम. 73 साल के इसाक हायिक दुनिया के सबसे उम्रदराज फुटबॉलर बन गए है। उन्होंने शुक्रवार को इजरायली लीग में अपनी टीम इरोनी के लिए गोलकीपिंग की। बुजुर्ग होने के बाद भी उन्होंने 90 मिनट का पूरा मैच खेला। हालांकि उनकी टीम यह मैच हार गई।
यह अवॉर्ड मेरे लिए गर्व की बात
मैच के बाद इसाक को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का पुरस्कार भी दिया गया। उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए खुशी की बात है, क्योंकि यह अवॉर्ड मुझे अपने 74वें जन्मदिन के तीन दिन पहले मिला। उन्होंने कहा कि यह एचीवमेंट मेरे लिए नहीं, बल्कि इजराइली खेल के लिए भी गर्व की बात है।
लीग के इस मैच में इसाक की टीम इरोनी को विरोधी टीम मैकाबी रामत जैन ने 5-1 से हराया। खेल के दौरान इस बुजुर्ग खिलाड़ी ने कई बेहतरीन शॉट्स को गोल होने से रोका और उम्दा खेल का प्रदर्शन किया। 90 मिनट खेलने के बाद उन्होंने कहा कि मैं अगला मैच खेलने के लिए तैयार हूं। 36 साल के उनके बेटे ने कहा कि पिता की यह उपलब्धि अविश्वनीय है।
पहले रिकॉर्ड उरुग्वे के रॉबर्ट के नाम था
सबसे उम्रदराज फुटबॉलर का रिकॉर्ड पहले उरुग्वे के रॉबर्ट कैरामोना के नाम था। रॉबर्ट ने 2015 में 53 साल की उम्र में मैच खेला था। इसके बाद 2017 में जापान के काजुयोशी मिउरा ने 52 साल की उम्र में मैच खेला था।