top header advertisement
Home - उज्जैन << मेधावी विद्यार्थी, खेल प्रतिभाओं के साथ किया वरिष्ठों का सम्मान

मेधावी विद्यार्थी, खेल प्रतिभाओं के साथ किया वरिष्ठों का सम्मान


 
लश्करी प्रजापति समाज के होली मिलन एवं सम्मान समारोह में उमड़े समाजजन-महिलाओं ने निकाली फूलपाती
उज्जैन। लश्करी प्रजापति समाज द्वारा होली मिलन समारोह एवं मातृशक्ति एवं वरिष्ठ समाजसेवियों का सम्मान समारोह शुक्रवार को यंत्र महल मार्ग मवेली कारखाना नीलगंगा स्थित लश्करी प्रजापति धर्मशाला में किया गया। इसके साथ ही दसवीं एवं बारहवीं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं तथा खेल गतिविधियों में उपलब्धि हांसिल करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान भी किया गया। 
समाज के गुलाब प्रजापत के अनुसार दोपहर में महिलाओं द्वारा समाज की धर्मशाला से फूलपाती चल समारोह निकाला गया जो विभिन्न मार्गों से होता हुआ पुनः समाज की धर्मशाला में पहुंचा। तत्पश्चात शाम 7 बजे से सम्मान समारोह प्रारंभ हुआ जिसमें समाज के वरिष्ठ बालकिशन, बाबूलाल, मूलचंद, रमेशचंद्र, लालचंद्र, मातृशक्ति गंगाबाई, धापूबाई, लक्ष्मीबाई, शांतिबाई, लक्ष्मीबाई का सम्मान किया गया। इनके अलावा खेल क्षेत्र में उपलब्धि अर्जित करने वाली प्रियांशी प्रजापति, नुपूर प्रजापति, सृष्टि प्रजापति का भी अभिनंदन किया गया। अभिनंदन समारोह के पश्चात महाआरती का आयोजन हुआ। इस अवसर पर समाज अध्यक्ष प्रहलाद रामू (बाबा), मनोज प्रजापति, दुलीचंद एल्डरमेन, सुरेश बिलोटिया, गोकुल प्रजापति, शीतल प्रजापति, पारस बिलोटिया, वासुदेव प्रजापति, गिरधारी पहलवान, मुन्ना पहलवान, किशोर काका, त्रिलोकचंद्र प्रजापति, गोपाल प्रजापति, कैलाशचंद्र निनोरा सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे। कार्यक्रम समापन पर महाप्रसादी का आयोजन किया गया। इसके साथ ही समाज की आय व्यय का लेखा जोखा भी प्रस्तुत किया गया।

Leave a reply