top header advertisement
Home - उज्जैन << क्षिप्रा तट पर सूर्य अर्ध्य, गोपाल मंदिर पर करेंगे इंद्रध्वज पूजन

क्षिप्रा तट पर सूर्य अर्ध्य, गोपाल मंदिर पर करेंगे इंद्रध्वज पूजन


 
उज्जैन। संस्था नवसंवत् नवविचार द्वारा 22वां अभा विक्रमोत्सव का शुभारंभ चैत्र प्रतिपदा 6 अप्रैल से सूर्योदय पर सूर्य को अर्ध्य देकर किया जाएगा। 
संस्था अध्यक्ष डॉ. योगेश शर्मा तथा सचिव डॉ. दिनेश जैन ने जानकारी देते हुए बताया नववर्ष आयोजन समिति के समवेत 6 अप्रैल को क्षिप्रा तट पर 6.27 बजे सूर्य को अर्ध्द देकर नववर्ष का स्वागत किया जावेगा। आपने बताया कि गोपाल मंदिर पर सुबह 10 बजे इंद्रध्वज तथा गुड़ी का पंडितों द्वारा पूजन अर्चन कर ध्वजारोहण व गुड़ी आरोहण किया जाएगा। पश्चात संस्था सदस्यों व आमजन के मध्य कालगणक देवज्ञ पं. आनंदशंकर व्यास द्वारा वर्षभर का कालवाचन किया जाएगा। डॉ. संतोष पंड्या द्वारा उपस्थित जनसमुदाय को विविध वाक पर विक्रम एवं हेमाद्रि संकल्प दिलवाया जाएगा। 

Leave a reply