संस्कार शिक्षा का असर, बच्चे सुबह उठकर माता पिता के चरण स्पर्श करने लगे
छः दिवसीय विद्यार्थी संस्कार शिविर का समापन
उज्जैन। स्कूलों में शिक्षा जानकारी के रूप में दी जा रही है लेकिन विद्या पाने के लिए संस्कारित होना जरूरी है, इसी लिए संस्कार शिविर आज की जरूरत है।
यह उद्गार उपक्षोन समन्वयक राकेश गुप्ता ने दिल्ली पब्लिक स्कूल में चल रहे छः दिवसीय विद्यार्थी संस्कार शिविर के समापन समारोह की अध्यक्षयता करते हुए व्यक्त किए। समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में पधारे लायन्स क्लब जागृति के चेयरपरसन गिरीश जायसवाल ने शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने बाले विद्यार्थियों को पुरूष्कृत किया। आपने गायत्री परिवार के शिविरों के लिए सहयोग करने का आश्वासन भी दिया। इस शिविर में भी जागृति लायन्स की बहिनों ने शैक्षणिक और व्यवस्था संबधी बहुत सहयोग किया। शिविर में मंछामन गणेश क्षेत्र के 50 विद्यार्थियों ने भागीदारी की। गायत्री परिवार के दिया ग्रुप द्वरा चलाये शिविर की अभिभावकों ने बहुत प्रशंसा की और कहा बच्चे-सुबह सुबह उठकर माता पिता के चरण स्पर्श करने लगे।