श्री गुजराती समाज उज्जैन के चुनाव कल
1332 मतदाता करेंगे अपने मत का उपयोग-8 स्थान के लिए दो पैनल मैदान में, 1 स्थान के लिए उपचुनाव होगा
उज्जैन। श्री गुजराती समाज उज्जैन के 8 स्थानों के चुनाव तथा एक स्थान के उपचुनाव कल रविवार 7 अप्रैल को नईसड़क स्थित गुजराती समाज में होंगे। जिसमें दो पैनल के 8-8 उम्मीदवार के अलावा एक निर्दलीय उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाएंगे। इस चुनाव में समाज के 1332 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
समाज अध्यक्ष संजयभाई आचार्य के अनुसार श्री गुजराती समाज उज्जैन की कार्यकारिणी हेतु होने वाले चुनाव में श्री गुजराती मित्र मंडल तथा गुजराती मित्र मंडल के 8-8 उम्मीदवार मैदान में हैं। गुजराती विकास परिषद की ओर से भूपेन्द्र भाई शाह, डॉ. गौरव त्रिवेदी, नवीन भाई चावड़ा, निरव भाई शाह, पुष्कर भाई नायक, संजीवकुमार जैन, संजीव कुमार पटेल, यशवंत भाई पटेल तथा श्री गुजराती मित्र मंडल की ओर से आशीष कुमार पुजारा, अरविंदभाई चावड़ा, कमलभाई त्रिवेदी, मनहरभाई टोपरानी, मनीषभाई खेरड़िया, पारूल बेन शाह, प्रदीप भाई वेद, संजयलाल अध्यापक मैदान में हैं। इनके अलावा 1 स्थान पर होने वाले उपचुनाव में गुजराती विकास परिषद से रमणभाई पटेल तथा श्री गुजराती मित्र मंडल से शारदा बेन जैन मैदान में हैं। इनके अलावा उपचुनाव हेतु निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में रवी भाई भावसार भी अपना भाग्य आजमाएंगे।