चेटीचांद महोत्सव में 1111 दीपों से होगी महाआरती
अंतर्राष्ट्रीय गायिका लता भगतानी म्यूजिकल ग्रुप देंगी धार्मिक एवं सांस्कृतिक गीतों की प्रस्तुति
उज्जैन। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी चेटी चांद पर सिंधी समाज के इष्ट देवता भगवान झूलेलाल का जन्म उत्सव पूरा सिंधी समाज धूमधाम से श्री वरुण देव अखंड ज्योति मंदिर डगरवाड़ी पर मंदिर अध्यक्ष मोहनलाल वासवानी के नेतृत्व में मनाया जाएगा।
सर्वप्रथम सुबह 8ः30 बजे भगवान झूलेलाल की झंडे साहब की सेवा की जाएगी एवं भजन मंडली द्वारा भजन कीर्तन किए जाएंगे। पश्चात 11 बजे से समाज की महाप्रसादी का आयोजन भगवान झूलेलाल मंदिर डग्गरवाड़ी पर दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। 4 बजे भगवान झूलेलाल की ज्योति प्रज्वलित कर बेहरा ना साहिब के साथ चल समारोह मंदिर से प्रारंभ होकर सब्जी मंडी, ढ़ाबा रोड़, दानी गेट होता हुआ राम घाट पर समाप्त होगा। इसमें सर्वप्रथम बैंड बाजे, झूलेलाल मंदिर की ज्योति एवं डांडिया रास खेलते हुए मंदिर समिति के सदस्य एवं माता एवं बहनें भगवान झूलेलाल के भजन गाते हुए चलेंगी। साथ ही भगवान झूलेलाल की झिलमिलाते झांकी भी आकर्षण का केंद्र रहेगी जो शाम को 5ः30 बजे मोक्षदायनी शिप्रा मैया रामघाट पर पहुंचकर ज्योति को नदी में प्रवाहमान किया जाएगा। तत्पश्चात 6 बजे रामघाट पर 1111 दीयों से महाआरती की जाएगी। तत्पश्चात सिंधी समाज की अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लता भगतानी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा धार्मिक एवं सांस्कृतिक गीतों की भजन संध्या का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में लता भक्तानी के अलावा उनकी पूरी टीम के 10 से ज्यादा सदस्य अपनी सुरीली आवाज से इस भजन संध्या से पूरा माहौल धर्ममयी करेंगे। मंदिर के प्रचार सचिव दीपक राजवानी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य संयोजक प्रकाश सुखवानी, चेतन वासवानी, यश टेकवानी, गोपाल राचवानी, मोनू वासवानी एवं मंदिर महासचिव चंदीराम जेठवानी, उपाध्यक्ष दयालदास लालवानी, कोषाध्यक्ष जयकिशन राजवानी सहित सभी पदाधिकारियों ने इस धार्मिक आयोजन में बढ़-चढ़कर धर्म लाभ लेने की अपील समाजजनों से की है।