top header advertisement
Home - उज्जैन << दूर-दराज से आये श्रद्धालुओं ने कालियादह महल स्थित शिप्रा नदी के कुंडों में स्नान किया

दूर-दराज से आये श्रद्धालुओं ने कालियादह महल स्थित शिप्रा नदी के कुंडों में स्नान किया



भूतड़ी अमावस्या पर्व के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा उत्तम व्यवस्था 
उज्जैन | भूतड़ी अमावस्या पर्व के अवसर पर उज्जैन शहर में दूर-दराज से आये हजारों श्रद्धालुओं ने शिप्रा किनारे स्थित कालियादह महल के बावन कुंडों में तथा शिप्रा के विभिन्न घाटों पर स्नान कर पूजा-अर्चना की। ऐसी मान्यता है कि भूतड़ी अमावस्या पर इन कुंडों में स्नान करने से विभिन्न प्रकार की विपदाएं दूर होती हैं। भूतड़ी अमावस्या पर्व के अवसर पर जिला प्रशासन के द्वारा उत्तम व्यवस्थाएं की गई। स्नान करने वाले महिला श्रद्धालुओं के लिये बावन कुंडों पर चेंजिंग रूम, साफ-सफाई, स्नान के लिये फव्वारे, स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य शिविर, पुलिस प्रशासन आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थी। इसी प्रकार शिप्रा नदी के घाटों जैसे- सिद्धवट (भैरवगढ़), रामघाट आदि पर भी स्नान हेतु श्रद्धालुओं के लिये व्यवस्थाएं की गई थी। 

घाटों पर साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था
    भूतड़ी अमावस्या के पर्व पर मुख्य स्नान कालियादह के घाटों पर साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था नगर निगम द्वारा की गई थी। इसी के साथ ही सिद्धवट, रामघाट आदि पर भी श्रद्धालुओं के लिए स्नान की व्यवस्था की गई थी। स्नान घाटों पर अस्थाई चैंजिंग रूम, चलित शौचालय, पेयजल आदि की व्यवस्था नगर निगम द्वारा की गई थी।

सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया
    कालियादेह के समीप शिप्रा में अधिक गहराई होने के कारण वहां अच्छी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। वहां पर होमगार्ड्स, गोताखोर, मोटरबोट, लाइफ जैकेट्स, रस्सी आदि सभी व्यवस्थाएं होमगार्ड्स विभाग द्वारा की गई थी। स्नान घाटों पर विद्युत विभाग के द्वारा पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था की गई थी। लोक निर्माण विभाग के द्वारा सभी स्थानों पर पर्याप्त बैरिकेटिंग लगाये गये थे।

स्वास्थ्य शिविर
    भूतड़ी अमावस्या पर्व पर अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के कारण स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था। उप स्वास्थ्य केन्द्र पानबिहार के चिकित्सक डॉ.रतनलाल कटारिया, फार्मासिस्ट श्री प्रवीण उज्जैनिया, कंपाउंडर श्री राजकुमार पाण्डे की टीम सतत अपनी सेवाएं दे रहे थे। कई पीड़ितों का उपचार भी स्वास्थ्य टीम के द्वारा किया गया।

स्वीप के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार
    भूतड़ी अमावस्या पर्व पर शिप्रा स्नान एवं कालियादह महल बावन कुंड में स्नान के लिये हजारों श्रद्धालुओं का उज्जैन आगमन हुआ। श्रद्धालुओं का उज्जैन शहर में आना 4 अप्रैल की रात्रि से प्रारम्भ हो गया था। लोकसभा निर्वाचन के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता अभियान का भी व्यापक प्रचार-प्रसार फ्लेक्स आदि के माध्यम से किया गया।

पुलिस हैल्पडेस्क व पीए सिस्टम
    भूतड़ी अमावस्या पर कालियादह पैलेस घाटों पर स्नान के लिये आये श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये वहां पुलिस हैल्पडेस्क एवं पीए सिस्टम भी लगाया गया था, जिनके माध्यम से श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन दिया जा रहा था तथा आवश्यक जानकारियों सम्बन्धी उद्घोषणाएं निरन्तर की जा रही थी।

Leave a reply