साधु संतों तथा शिवलिंग का अपमान बर्दाश्त नहीं
अवधेशपुरी महाराज ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र-कहा धार्मिक स्थल पर किसी भी प्रकार की अधार्मिक फिल्मों की शूटिंग नहीं हो
उज्जैन। दबंग 3 के टाइटल सांग हुड दबंग दबंग की शूटिंग में प्रथम दिन साधु संतों के साथ डांस किया दूसरे दिन शिवलिंग के उपर तख्त रखकर मंच बनाकर उसके उपर जूते पहनकर चढ़कर कर्मचारियों को काम करते हुए देखा गया।
उक्त कृत्य से व्यथित होकर परमहंस डाॅ. अवधेशपुरी महाराज ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखा तथा जिसमें खुद को श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी का नागा सन्यासी बताते हुए दोनों कृत्यों को असहनीय बताया और कहा कि किसी भी हिंदू को अपने धर्म व संतों का अपमान सहन नहीं हो सकता। अवधेशपुरी महाराज ने कहा कि समाचार पत्रों से ज्ञात हुआ है कि प्रसिध्द एक्टर सलमान खान ने खुद को परम शिव भक्त बताते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ के बुलाने पर महेश्वर में आने को कहा है, सलमान ने खुद का इंदौर व महेश्वर से नाता बताया है। उन्होंने गुस्से में आकर यूपी चले जाने की धमकी तथा स्थानीय कलाकारों को काम दिलाने का लालच भी दिया। आपने पत्र में मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे अपने द्वारा आमंत्रित किये हुए सलमान खान को कहें कि वे अपना पैकअप कर के यूपी नहीं जाए क्योंकि वहां के हिंदू भी उन्हें क्षमा नहीं करेंगे, वे जो सम्मान महेश्वर में शिवलिंग व सन्यासियों को दिये हैं वहीं सम्मान मक्का मदीना में जाकर वहां के पवित्र स्थान को और मौलवी व फकीरों को प्रदान करें। वहां तख्त डालकर उस पर जूते सहित उपर चढ़कर फकीरों के साथ डांस करें। हिंदूस्तान के हिंदू अपने भगवान साधु संत व पवित्र घाटों का अपमान कदापि सहन नहीं करेंगे। साथ ही मेरा सुझाव है कि किसी भी धार्मिक स्थल पर किसी भी प्रकार की अधार्मिक फिल्मों की शूटिंग नहीं होनी चाहिये। इन कृत्यों से धार्मिक जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचती है। अवधेशपुरी महाराज ने अपेक्षा की कि मुख्यमंत्री पत्र को गंभीरता से स्वीकार करते हुए अमल में लाएंगे।