युवा ब्राह्मण समाज ने मनाया फाग महोत्सव
उज्जैन। अभा युवा ब्राह्मण समाज 30 वर्षों से निरंतर ब्राह्मण समाज को जोड़ने का कार्य कर रहा है। इसी क्रम में अनेको सामाजिक कार्यक्रम करते हुए हिंदू नववर्ष के स्वागत में भगवान परशुराम को गुलाल चढ़ाई गई तथा शिखर पर सप्तऋषि परंपरानुसार सात ध्वजों का आरोहण किया जिसमें एक विजय ध्वज 51 फीट का पूजाकर चढ़ाया गया।
अभा युवा ब्राह्मण समाज के प्रचार मंत्री रूपेश मेहता ने बताया धर्मध्वजा की पूजा युवा ब्राह्मण के अध्यक्ष अर्पित पुजारी, मुख्य अतिथि संस्था संस्थापक महेश पुजारी, क्षेत्रीय पार्षद संतोष यादव, जगदीश पांचाल, रवि राय, समाजसेवी हरिसिंह यादव, बागरवाल ने संयुक्त रूप से की। मातृशक्ति सेना की ओर से अर्चना ज्ञानी, कीर्ति मोढ़, वैभवी शर्मा, हेमलता मेहता, रितू बैरागी आदि ने भगवान परशुराम को गुलाल अर्पण कर फाग महोत्सव मनाया। राजेश बैरागी, श्रीवर्धन शास्त्री, अजय गुरू कुंडवाला, शिवम शर्मा, महेन्द्रसिंह बैस, जसराज शर्मा, गोविंद पुजारी, विजय पुजारी, एसपी श्रीवास्तव, जियालाल शर्मा, श्रवण शर्मा आदि मौजूद रहे।