top header advertisement
Home - उज्जैन << 6.18 बजे सूर्य की प्रथम किरण को देंगे अर्ध्य

6.18 बजे सूर्य की प्रथम किरण को देंगे अर्ध्य


 
नवसंवत्सर अभिनंदन समारोह समिति और अनुष्ठान मंडपम द्वारा दत्त अखाड़ा घाट पर होगा नववर्ष अभिनंदन 
उज्जैन। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नवसंवत्सर अभिनंदन समारोह समिति और अनुष्ठान मंडपम ज्योतिष अकादमी द्वारा 6 अप्रेल शनिवार को प्रातः ५ बजे दत्त अखाड़ा क्षिप्रा तट पर  भारतीय नववर्ष का अभिनंदन किया जाएगा। 
सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ होगा उसके बाद वैदिक ब्राह्मणों द्वारा मंगलाचरण किया जायगा। साधु संतो के सानिध्य में माँ क्षिप्रा का पंचामृत पूजन कर सौभाग्य सामग्री अर्पित की जायेगी। प्रातः ६.18 पर सूर्य की प्रथम किरण को अर्घ्य दे कर एवं आदित्यहृदय स्त्रोत्र के पाठ से भगवान सूर्य का विशेष पूजन किया जायेगा। ६.२० पर  महिलाओं द्वारा गुडी एवं ध्वज का पूजन होगा उसके बाद वही ध्वज भगवान महाकाल के शिखर पर लगाया जायेगा  संतो के आशिर्वचन के साथ नीम एवं मिश्री का प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन होगा। समिति के ज्यों पं. श्यामनारायण व्यास, पं. नारायण उपाध्याय, पं वासुदेव पुरोहित ने आयोजन में सम्मलित होकर भारतीय संस्कृति के संरक्षण में योगदान देने आग्रह किया है एवं शहर के सभी लोगों को इस आयोजन में पधारने के लिए आमंत्रित किया है।

Leave a reply