रसोई कार्यों में जीवन खपा देने वाले वरिष्ठों का किया सम्मान
होली मिलन समारोह एवं नूतन वर्ष अभिनंदन समारोह में लक्की ड्रा के माध्यम से 150 हेल्पर, उस्ताद, वेटर, बाईयों को किया पुरस्कृत
उज्जैन। मां अन्नपूर्णा हलवाई एवं केटर्स संघ द्वारा होली मिलन समारोह व हिंदू नूतन वर्ष अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अपना संपूर्ण जीवन रसोई के कार्यों में व्यतीत करने वाले वरिष्ठों का सम्मान किया गया इसके साथ ही हलवाई बंधुओं के लिए लक्की ड्रा रखा गया जिसमें वेटर, हेल्पर, उस्ताद व बाईयों को करीब 150 पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।
मां अन्नपूर्णा हलवाई एवं केटर्स संघ अध्यक्ष अशोकसिंह गेहलोत के अनुसार श्रीकृष्ण वाटिका अंकपात मार्ग पर आयोजित समारोह में अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री एवं विधायक पारस जैन, अनिल फिरोजिया, निगम सभापति सोनू गेहलोत, हलवाई संघ के प्रदेश अध्यक्ष बनेसिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष रामबाबू शर्मा मौजूद रहे। इस दौरान हलवाई के रूप में लंबे समय से सेवा देने वाली दुर्गा भाभी, मूलचंद सोनी, हरि उस्ताद, शंकरलाल शर्मा, सोदरा बाई का अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। इसके साथ ही देशभक्ति व धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ होली मिलन समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर संयोजक कृष्णवल्लभ भागवत, अशोकसिंह गेहलोत, ओम शर्मा, शंकरराव, दिनेश शर्मा, चिंतेश शर्मा, प्रवीण भागवत, कैलाश बडेरिया, शिवकुमार शर्मा, रितेश सांखला, मुकेश राव वागले, मनमोहन तिवारी, महेन्द्र कक्कड़, मुकेश खंडेलवाल, सतीश लश्करी, गौरव श्रीवास्तव, दीपकसिंह शेखावत, मुकेश बुन, महेश बिसेन, अभय नीमा, विनोद पटेल, पिंटू कुमावत, भूपेन्द्र मालवीय, संतोषसिंह चौहान, हुकुमचंद मीणा, विकास कुमरावत, मुकेश सोनी, धर्मेन्द्र परिहार, विजयसिंह राजपूत, अशोक भोला गुरू, नीरज जैन, प्रकाश काबरा, नानू भाई, अप्रित गोमे सहित हजारों लोग शामिल हुए।