top header advertisement
Home - उज्जैन << ए. सईद का निधन भारतीय मुस्लिम समाज के लिए एक बडा नुकसान- आँल इन्डिया इमाम्स कौन्सिल

ए. सईद का निधन भारतीय मुस्लिम समाज के लिए एक बडा नुकसान- आँल इन्डिया इमाम्स कौन्सिल


 
उज्जैन। ऑल इंडिया इमाम्स कौन्सिल के राज्य अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद असलम इशाअती ने पापूलर फ्रंट ऑफ इंडिया के बुनयादी मेम्बर और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ए. सईद के निधन पर शोक व्यक्त किया। 
उन्होंने कहा कि ए. सईद जैसे व्यक्ति वर्षों में पैदा होते हैं। ए. सईद इस सदी के धार्मिक ग्रंथ के ज्ञाता थे। इस समय की समस्याओं के समाधान धार्मिक ग्रंथों से हल करते थे। आप मलयालम, अंग्रेजी और हिन्दी भाषाओं के ज्ञाता, निडर नेता और धार्मिक और राजनितिक मार्गदर्शक थे। कौन्सिल के राज्य महासचिव मौलवी असलम मेवाती ने कहा कि ए. सईद बेखौफ राजनितिक नेता होने के साथ एक गहरी सोच वाले धार्मिक ज्ञानी थे अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय समस्याओं पर गहरी नज़र रखते थे। मुख्यतया सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए आप की कोशिशों को भुलाया नहीं जा सकता। आज आप हमारे बीच में नहीं रहे लेकिन आप का लक्ष्य, आप के जज्बात हमेशा हमारे साथ ज़िंदा रहेंगे। इसलिए ऑल इंडिया इमाम्स कौन्सिल परिवार के तमाम सदस्यों की ओर से शोक व्यक्त करती है। हम दुख दर्द में बराबर की शरीक हैं और तमाम शुभचिन्तकों से मगफिरत की दुआ की अपील करते हैं कि अल्लाह रब्बुल इज्जत ए. सईद की मगफिरत फरमाए और जन्नत में ऊंची जगह अता फरमाए और परिवार के सदस्यों को सबर अता फरमाए।

Leave a reply