पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहा ड्राइवर, ऑटो की छत पर बनाया गॉर्डन
कोलकाता. पर्यावरण संरक्षण का अनूठे ढंग से संदेश दे रहे यहां के ऑटो ड्राइवर बिजय पाल इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। उन्होंने अपने ऑटो की छत पर गार्डन बनाया है। उनका विजन लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित करना है।
हरे और पीले रंग से किया डेकोरेट
बिजय ने अपने ऑटो को ग्रीन ऑटो बनाने के लिए हरे और पीले रंग से डेकोरेट किया है। इस पर 'सेव ट्री, सेव लाइफ' (पेड़ बचाओ, जिंदगी बचाओ) भी लिख रखा है। मंगलवार को रेडिट पर पहली बार यह तस्वीर शेयर की गई थी।
लोगों के लिए मिसाल बने बिजय ने कहा कि इसका उन्हें एक फायदा यह भी होता है कि ऑटो की छत हमेशा ठंडी बनी रहती है। उन्हें गर्मी के मौसम में भी कोई तपिश महसूस नहीं होती। सवारियों को भी ऑटो में बैठने पर सुकून मिलता है।