top header advertisement
Home - उज्जैन << विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन हुआ

विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन हुआ


 

उज्जैन | जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उज्जैन के अध्यक्ष श्री श्यामकान्त कुलकर्णी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव तथा अपर जिला न्यायाधीश श्री पदमेश शाह के मार्गदर्शन में बुधवार को आंगनवाड़ी केन्द्र गांधी नगर तेजाजी मन्दिर के पास नागझिरी और आंगनवाड़ी केन्द्र नेहरू नगर नागझिरी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलीपसिंह मुझाल्दा ने उपस्थित महिलाओं को नि:शुल्क विधिक सहायता एवं सलाह दी। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को मप्र अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना-2015, घरेलु हिंसा अधिनियम, पारिवारिक मामलों, महिलाओं एवं बच्चों के अधिकारों के सम्बन्ध में विधिक सम्बन्धी जानकारी से अवगत कराया गया। इसी प्रकार श्री मुझाल्दा ने नालसा एवं सालसा की समस्त लोककल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। पीएलव्ही श्रीमती गीता यादव ने इस अवसर पर दुर्घटना मोटरयान अधिनियम, प्रथम सूचना रिपोर्ट, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, नालसा नशामुक्ति योजना, गरीबी उन्मूलन योजना पर विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर आंगनवाड़ी संचालिका श्रीमती शारदा सोलंकी, श्रीमती पुष्पा जैन एवं क्षेत्रीय महिलाएं उपस्थित थीं।    
 

Leave a reply