अधिसूचना का प्रकाशन 22 अप्रैल को होगा "लोकसभा निर्वाचन-2019"
नाम निर्देशन में रिटर्निंग आफिसर के सहयोग के लिये अधिकारी नियुक्त
उज्जैन | लोकसभा निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुगम, नैतिक, विश्सनीय एवं समावेशी तरीके से सम्पन्न कराया जाना है। इस उद्देश्य से निर्वाचन की प्रक्रिया में अधिकारी-कर्मचारियों को अलग-अलग कार्य सौंपा गया है। उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के लोकसभा निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाशन 22 अप्रैल को किया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शशांक मिश्र ने नाम निर्देशन में रिटर्निंग आफिसर के सहयोग के लिये अधिकारी-कर्मचारियों को दायित्व सौंपे हैं। इस सम्बन्ध में कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिये हैं।
महिदपुर अनुविभागीय अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर श्रीमती अदीति गर्ग को नाम निर्देशन दल को सहयोग एवं समन्वय करने का दायित्व सौंपा है। उज्जैन अनुविभागीय अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर श्री मुनीषसिंह सिकरवार को अधिसूचना तैयार कर रिटर्निंग आफिसर के हस्ताक्षर उपरान्त प्रकाशन सम्बन्धी कार्यवाही तथा सहायक रिटर्निंग आफिसर के रूप में नाम निर्देशन से सम्बन्धित निर्वाचन आयोग के नियम एवं निर्देशों के तहत आावश्यक कार्यवाही का निष्पादन करने का दायित्व सौंपा है। इसी तरह प्रारूप 7क के नोडल अधिकारी के रूप में दायित्व का निर्वहन भी करेंगे। जिला कोषालय अधिकारी श्री हरिनारायण गेहलोत को प्रारूप-4 एवं प्रारूप-7क में आयोग के निर्देश अनुसार हिन्दी एवं अंग्रेजी में सूची तैयार कर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से अनुमोदन प्राप्त कर चिन्हित मुद्रणालय से आवश्यक संख्या में मतपत्र मुद्रण कराना एवं वितरण की कार्यवाही करने का दायित्व सौंपा गया है। तहसीलदार उज्जैन श्री श्रीकान्त शर्मा तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक संचालक श्री राजीव गुप्ता को आरपी एक्ट-1950-51, निर्वाचन संचालन नियम, आरओ हैंडबुक, निर्वाचन प्रतीक आदेश-1968 तथा लोकसभा निर्वाचन से सम्बन्धित भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नाम निर्देशन-पत्र, संवीक्षा, वापसी, निर्वाचन प्रतीक का आवंटन आदि कार्यों का दायित्व सोंपा गया है।
इसी प्रकार जिला निर्वाचन कार्यालय के लेखापाल श्री विनोद शुक्ला को अभ्यर्थियों के लिये निक्षेप राशि की रसीद काटना एवं पंजी संधारण कर प्राप्त राशि कैश चैस्ट में रखकर सुरक्षित कोषालय में जमा कराने का दायित्व सौंपा है। रीडर टू कलेक्टर श्री कमलेश अखंड को रिटर्निंग आफिसर/सहायक रिटर्निंग आफिसर द्वारा निर्दिष्ट दायित्वों का निर्वहन का कार्य सौंपा है। उज्जैन एसडीएम कार्यालय के सहायक ग्रेड-2 श्री राजेन्द्र धवन को नाम निर्देशन से सम्बन्धित आयोग से जारी आदेश-निर्देश का संकलन, संधारण, प्रस्तुतीकरण एवं निर्धारित प्रारूप में जानकारी तैयार करना, प्रेषण, सहायक रिटर्निंग आफिसर द्वारा निर्दिष्ट अन्य कार्यों का दायित्व सौंपा है। शासकीय महाविद्यालय आलोट के सहायक प्राध्यापक डॉ.गणेश राठौर को विधानसभा क्षेत्र 223 आलोट की मतदाता सूची के प्रभारी तथा सहायक रिटर्निंग आफिसर निर्दिष्ट अन्य दायित्वों का निर्वहन का कार्य सौंपा है। ई-गवर्नेंस के प्रशिक्षक श्री मनीष योगी एवं सहायक अध्यापक एवं तकनीकी सहयोगी श्री सौरभ कोठारी को नाम निर्देशन सम्बन्धी जानकारी एवं दस्तावेजों का आयोग की निर्दिष्ट वेब साइट एवं यूआरएल पर अपलोड करना एवं अन्य कार्य सौंपा है। तहसील कार्यालय उज्जैन के कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री रोशन राणा को जिले की मतदाता सूची के प्रभारी एवं नाम निर्देशन से सम्बन्धित जानकारी तैयार करने एवं प्रेषण में सहयोग आदि कार्य सौंपा है। इसी तरह कलेक्टर न्यायालय, उज्जैन एसडीएम कार्यालय के भृत्य श्री बाबूलाल, श्री भगवानसिंह डोडिया एवं श्री कमलेश भोपाले को सहायक रिटर्निंग आफिसर द्वारा निर्दिष्ट दायित्वों का तत्परता से निर्वहन करने का कार्य सौंपा गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शशांक मिश्र ने उक्त अधिकारी-कर्मचारी अनुविभागीय अधिकारी उज्जैन एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर के मार्गदर्शन में कार्य सम्पादित करेंगे तथा अतिरिक्त कर्मचारियों की आवश्यकता होने पर अपने स्तर से व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।