top header advertisement
Home - उज्जैन << दबंग 3 के टाइटल सांग में हुआ साधु संतों का अपमान

दबंग 3 के टाइटल सांग में हुआ साधु संतों का अपमान


 
परमहंस डॉ. अवधेशपुरी महाराज ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को लिखा कार्रवाई के लिए पत्र
उज्जैन। दबंग 3 के टाइटल सांग हुड़ दबंग-दबंग में साधु सन्यासियों का दुरूपयोग कर हिंदू धर्म का मजाक उड़ाने के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही व सीन को हटाने की मांग को लेकर परमहंस डॉ. अवधेशपुरी महाराज ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखा। इसके साथ ही अवधेशपुरी महाराज ने महेश्वर प्रशासन को भी कार्रवाई हेतु पत्र लिखने की बात कही है। 

अवधेशपुरी महाराज के अनुसार हिंदू धर्म में साधु संतों का सम्मान भगवान के स्वरूप में है। हिंदू गुरू ब्रह्मा, गुरू विष्णु गुरूर्देवो महेश्वर की आस्था के साथ साधु सन्यासियों को सम्मान प्रदान करते हैं। सनातन संस्कृति में संतो ंके वेष की गरिमा एवं महिमा अनादि काल से स्थापित है। जब संतों संतो ंके वेष का किसी फिल्म के डायरेक्टर द्वारा दुरूपयोग किया जाता है तो इससे करोड़ों हिंदुओं की भावनाएं आहत होती हैं तथा संत वेष का उपहास होता है। महेश्वर में फिल्माए गए दबंग 3 के टाइटल सांग हुड़ दबंग दबंग में सलमान खान द्वारा साधु संतो ंके साथ डांस करना सर्वथा अनुचित एवं दंडनीय है। इस सीन की शूटिंग को डिलीट कराकर सीन को फिल्म से समाप्त किया जाए तथा भविष्य में कोई भी फिल्म निर्माता अपने आर्थिक लाभ के लालच में हिंदू धर्म की आस्था एवं सम्मान के प्रतीक साधु संतों का इस प्रकार अपमान न कर सके। इसके लिए फिल्म के डाइरेक्टर प्रभुदेवा एवं हीरो सलमान खान के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाये। अवधेशपुरी महाराज ने कहा कि विश्वसनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि फिल्म निर्माता द्वारा कुछ वेषधारी साधु संतों को प्रलोभन देकर सीन फिल्माने के लिए इकट्ठा करने का षड़यंत्र भी किया जा रहा है। साधु संतों के वेश के इस प्रकार के अपमान की संत समाज एवं हिंदू समाज घोर निंदा करता है तथा विरोध प्रदर्शित करता है। यदि इस सीन को तुरंत नहीं हटाया गया तो न्यायालय के माध्यम से भी कार्यवाही की जाएगी। महाराजश्री ने सलमान खान को सुझाव दिया कि उनके धर्मगुरूओं के साथ डांस करने का शोक है तो मौलवी व फकीरों के साथ करें हिंदु संतों के साथ नहीं।

Leave a reply