श्री जिझौतिया ब्राह्मण समाज के होली मिलन समारोह में हुआ सम्मान
कैलाश तिवारी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोनीत किया
उज्जैन। श्री जिझौतिया ब्राह्मण समाज द्वारा होली मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन मनोरमा गार्डन हीरा मिल रोड में आयोजित किया गया जिसमें सभी समाजजन की उपस्थिति में सर्वसम्मति से कैलाश तिवारी को अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजन रमेशशंकर रावत, कैलाश मिश्रा, रमेश पाठक, शरद चौबे, प्रमोद समीर, हरगोविंद मिश्रा, प्रहलाद रावत, नवीन पाठक, अशोक तिवारी, शेखर पुरोहित, दिनेश तिवारी, प्रकाश कोशिश, लक्ष्मीनारायण शर्मा, गोपाल तिवारी आदि उपस्थित थे। सभी ने नए अध्यक्ष कैलाश तिवारी का शाल, श्रीफल तथा साफा बांधकर सम्मान किया। इस अवसर पर इंदौर सहित अन्य शहरों से समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। पं. योगेश मिश्रा को सर्व ब्राह्मण समाज इंदौर का अध्यक्ष मनोनीत होने पर सम्मान पत्र, शाल, श्रीफल से सम्मानित किया तथा पं. राकेश तिवारी को सर्व ब्राह्मण समाज उज्जैन उत्तर का अध्यक्ष मनोनीत होने पर सम्मान पत्र, शाल, श्रीफल से सम्मानित किया। इस अवसर पर निर्वृतमान अध्यक्ष सुनील चौबे का भी सम्मान किया गया। पं. प्रहलाद रावत ने बताया कि इस अवसर पर सभी समाजजनों का दुपट्टा पहना कर सम्मान किया। संचालन भावेश शर्मा एवं ऋषि पटेरिया ने किया।