top header advertisement
Home - उज्जैन << सुबह डग्गरवाड़ी में होगा ध्वजारोहण, शाम को शिप्रा तट पर सांस्कृतिक संध्या

सुबह डग्गरवाड़ी में होगा ध्वजारोहण, शाम को शिप्रा तट पर सांस्कृतिक संध्या



चेटीचंड महोत्सव में बॉम्बे के कलाकार देंगे प्रस्तुति- पॉलीथीन मुक्त होगा आयोजन, मंदिर एवं नदी पर पॉलिथीन का इस्तेमाल नहीं करेंगे-रामघाट पर नहीं होने देंगे कचरा
उज्जैन। श्री वरुणदेव अखण्ड ज्योति मंदिर डग्गरवाड़ी पर मंगलवार को मंदिर समिती अध्यक्ष मोहन वासवानी की अध्यक्षता में चेटीचण्ड महोत्सव को लेकर बैठक का आयोजन हुआ। 
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 7 अप्रैल को सुबह 8 बजे डग्गरवाड़ी स्थित मंदिर में ध्वजारोहण एवं दोपहर 11 बजे से 2 बजे तक भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। वहीं शाम को राम घाट पर शाम 6 बजे बॉम्बे से आये कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। रामघाट पर कार्यक्रम संचालन हेतु समिति बनाई गई जिसमें  संयोजक प्रकाश सुखवानी, गोपाल राचवानी, चेतन वासवानी, यश टेकवानी शामिल हैं। समिति संरक्षक अशोक सीतलानी द्वारा स्वच्छता एवं पॉलिथीन मुक्त कार्यक्रम करने का सुझाव दिया जिस पर समिति के सभी सदस्यों ने सर्व सहमति से प्रस्ताव को मंजूरी दी। मोहन वासवानी ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया कि मंदिर एवं नदी पर होने वाले कार्यक्रम पर पॉलिथीन इस्तेमाल नहीं करेंगे एवं मंदिर के सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि रामघाट पर कोई भी कचरा नहीं करें एवं प्रोग्राम समाप्ति के बाद घाट पर पूरे सफाई का विशेष ध्यान रखना तय हुआ।

Leave a reply