लम्बित प्रकरणों के जवाब समय पर भेजा जाये और उसकी एक प्रति कलेक्टर कार्यालय भिजवायें
कलेक्टर ने समयावधि-पत्रों की समीक्षा की
उज्जैन | कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने मंगलवार को प्रात: सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में समयावधि-पत्रों की समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये कि लम्बित प्रकरणों के जवाब समय पर भेजे जायें और उसकी एक प्रति कलेक्टर कार्यालय को अनिवार्य रूप से भिजवाई जाये, ताकि समय पर सूची से उस प्रकरण को हटाया जा सके। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रकरणों के निराकरण में केवल पत्राचार ही न करें, पत्राचार के साथ-साथ सम्बन्धित से चर्चा कर समन्वय से प्रकरणों का निराकरण किया जाये।
कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने विभागवार समयावधि-पत्रों की समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में एमपीआरडीसी के अधिकारी को निर्देश दिये कि खाचरौद रोड पर अतिक्रमण को निर्धारित समयावधि में हटाया जाना सुनिश्चित करें। पेयजल की अद्यतन स्थिति के लिये तहसीलवार बैठकें आयोजित की जायें। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में पेयजल की स्थिति की समीक्षा कर जहां संकट है, वहां पर अन्य स्त्रोत से पेयजल उपलब्ध कराया जाये। कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने अवगत कराया कि 5 अप्रैल को भूतड़ी अमावस्या पर्व है। इस हेतु सम्बन्धित विभाग श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिये घाटों की साफ-सफाई आदि आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री आरपी तिवारी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम आदि अधिकारियों को अवगत कराया कि वे 5 अप्रैल की भूतड़ी अमावस्या के स्नान पर्व पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। भूतड़ी अमावस्या पर्व पर मुख्य रूप से कालियादेह महल बावन कुंड, रामघाट एवं सिद्धवट घाट पर श्रद्धालुओं द्वारा स्नान किया जायेगा। इस हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि घाटों की साफ-सफाई, प्रकाश आदि व्यवस्था करें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री आरपी तिवारी, जिला पंचायत सीईओ श्री नीलेश पारिख सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।