top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स 70 अंक ऊपर, निफ्टी 11685 के आसपास

सेंसेक्स 70 अंक ऊपर, निफ्टी 11685 के आसपास



आज भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे हैं। एशियाई बाजारों में आज तेजी देखने को मिल रही है। मजबूत मैन्युफैक्चरिंग आंकड़े से कल अमेरिकी बाजार जोश में दिखे। कल के कारोबार में डाओ 330 अंक चढ़कर बंद हुआ है। वहीं, एसएंडपी 500 और नैस्डैक भी 1 फीसदी से ज्यादा भागे। कल के कारोबार में अमेरिका में बैंकिंग शेयर 2 फीसदी से ज्यादा चढ़े। ग्लोबल मंदी की आशंका कम होने से क्रूड कीमतों में भी 2 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। ब्रेंट का भाव 69 डॉलर के पास पहुंच गया है। कमाई के मामले में सऊदी अरामको दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कंपनी बन गई है। आज ऑयल-मार्केटिंग, पेंट, एविएशन शेयरों की चाल पर नजर रहेगी।


इन ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों में हल्की तेजी देखने को मिल रही है। दिग्गज शेयरों के साथ ही आज मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 15597.31 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 15163.73 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। तेल और गैस शेयरों में भी बढ़त नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.11 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहा है।


प्राइवेट बैंक शेयरों की पिटाई के चलते बैंक निफ्टी में सुस्ती दिख रही है। हालांकि निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.50 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है जबकि प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.10 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। प्राइवेट बैंक शेयरों में कमजोरी के चलते बैंक निफ्टी करीब 0.01 फीसदी की कमजोरी के साथ 30322.55 के स्तर पर नजर आ रहा है।


आज के कारोबार में ऑटो, आईटी और रियल्टी शेयरों में जोरदार बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.93 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.64 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।


हालांकि कारोबार के इस दौरान मीडिया, मेटल, फार्मा और एफएमसीजी सेक्टर में कमजोरी देखने को मिल रही है। निफ्टी का मीडिया इंडेक्स 0.47 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.15 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.16 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स 0.03 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।


फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 71.91 अंक यानि 0.18 फीसदी की मजबूती के साथ 38945 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 15.35 अंक यानि 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 11685 के आसपास कारोबार कर रहा है।

Leave a reply