अब बैंड पर 4 स्पीकर लगा सकेंगे साउंड संचालक
आचार संहिता के कारण अनुमति में आ रही परेशानियों से साउंड संचालकों के परिवार जूझ रहे थे आर्थिक परेशानी से
उज्जैन। आचार संहिता के चलते साउंड संचालकों को व्यवसाय करने में आ रही परेशानियों को दूर करने हेतु बजरंग दल जिला संयोजक अंकित चौबे के नेतृत्व में साउंड एसोसिएशन के सदस्य कलेक्टर से मिलने पहुंचे। प्रशासन को व्यवसाय नहीं होने से साउंड संचालकों से जुड़े 5 हजार लोगों के पालन पोषण में आ रही परेशानियों से परिचित कराया जिस पर एसडीएम द्वारा दो चिलम की बजाय 4 स्पीकर लगाए जाने की अनुमति दी गई।
एसोसिएशन अध्यक्ष अजीतसिंह कुमावत ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा आचार संहिता के अनुसार दी गई अनुमति के अनुरूप साउंड बजाने की अनुमति प्रदान करने की मांग की गई जिससे प्रत्येक साउंड संचालक को अपना व्यवसाय करने में परेशानी न हो। एसोसिएशन के सभी सदस्यों का यह व्यवसाय परिवार की आजीविका का एकमात्र साधना है जिसके कारण करीब 5 हजार लोगों के पालन पोषण होता है। साउंड सिस्टम का व्यवसाय सीजनल है जो 12 माह संचालित नहीं होता। न्यायालय द्वारा दिये गये निर्णयों का पालन करने की बात भी कही। अंकित चौबे ने परंपरागत त्यौहार के अवसर पर एवं जन्मदिन, शादी विवाह के कार्यक्रम के अवसर पर साउंड के उपयोग की इंदौर जिला प्रशासन की तर्ज पर उज्जैन में साउंड की उसी पैमाने पर अनुमति प्रदान करने की मांग की। इस अवसर पर साउंड एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीतसिंह कुमावत, उपाध्यक्ष अजय उपाध्याय, रोहित बैरागी, रवि लोट, लोकेन्द्र चौहान, विनय जायसवाल, अभिषेक भंडारी, शकील, शाहिद, लोकेश परमार, सोहित कुशवाह आदि मौजूद रहे।