18वें इज्तिमाई शादी प्रोग्राम में हुआ 29 दूल्हा-दुल्हनों का निकाह
उज्जैन। सर सैयद अमहद वेलफेयर सोसायटी द्वारा 18वां प्रदेश स्तरीय सामूहिक विवाह मन्नत गार्डन में आयोजित किया गया जिसमें भोपाल, शुजालपुर, शाजापुर, इन्दौर, आगर, नागदा, उज्जैन आदि शहरों के 29 दूल्हा दुल्हनों का निकाह हुआ।
संयोजक हाजी मो. अली रंगवाले एवं प्रवक्ता हाजी फजल बेग ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता अब्दुल हकीम सा. ने की। अतिथि के तौर पर माया राजेश त्रिवेदी, हाजी इस्माईल खान, सैयद आबिद अली मीर, डॉ. शादाब एहमद सिद्दकी, मो. इस्माईल रंगवाले, मो. रईस, शफीक खान, सादिक मंसूरी, मो. रईस, मो. एहसान, जमीर अब्बास, वाहिद खान, कलीम शेख, हाजी बहादुर हुसैन, जफरउल्लाह उदयपुर, गुलरेज़ गौरी थे। संस्था सचिव पंकज जयसवाल ने बताया कि निकाह शहर काज़ी खलीकुर्रेहमान ने सम्पन्न कराया। संस्था की कारगुजारियों का विवरण डॉ. ज़िया राणा ने दिया। नव वधूओं को नई जिन्दगी शुरू करने के लिए आवश्यक गृहस्थी का सामान भी तोहफे के तौर पर संस्था द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में प्रदेश भर से 10 हजार से अधिक मेहमानों ने शिरकत की। शहर के गणमाण्य नागरिक अनवर खान, यूनुस अंसारी, डॉ. निजाम हाश्मी, सुल्तान शाह लाला, नईम खान, सैयद सरफराज हसन, मो. इरफान, उमर फारूक, राजेश अग्रवाल, रिज़वान जागीरदार, धर्मेन्द्र राठौर, रज़ा अली सिद्दीकी, इन्ना भाई, रफीक खान, जमीरूलहक़, राजा भाई, मो. इकरार लाली भाई, मो. एजाज़, हाजी शेरू भाई, डॉ. मुजफ्फर नागोरी, वाजिद अंसारी, निलेश गर्ग, मंसूर खान, शरीफ खान, आबिद खान, साबिर हुसैन एडवोकेट उपस्थित थे। संचालन हाजी इकबाल हुसैन ने किया एवं आभार संस्था अध्यक्ष मो. इकबाल उस्मानी ने माना। उपरोक्त जानकारी उपाध्यक्ष नियामतुल्लाह ने दी।