मालवा-निमाड़ श्री ट्रॉफी पर सुनील यादव का कब्जा
उज्जैन। स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन एमपी मुख्यालय उज्जैन के मार्गदर्शन में बड़वानी डिस्ट्रिक्ट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा सरलम गार्डन बड़वानी में अंतर संभागीय मालवा निमाड़ श्री बॉडी बिल्डिंग चैम्पियन शिप का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें उज्जैन, इंदौर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, देवास, शाजापुर, इंदौर, खंडवा, बुरहानपुर के 123 शरीर साधकों ने चैम्पियनशिप के खि़ताब पर कब्ज़ा ज़माने के लिये संगीत की धुन पर माँस पेशियों का युद्ध किया।
स्पर्धा का शुभारंभ स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन एम पी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष समीर व्यास, पार्षद मुजफ्फर हुसैन, पूर्व मिस्टर इंडिया जितेंन्द्रसिंह कुशवाह ने किया। खेल प्रेमियों की उपस्थिति में देर रात्रि तक स्पर्धा के मुकाबले हुये। स्वच्छ्ता, देश भक्ति, बेटी बचाओ की थीम, नशा विरोधी थीम पर खेल प्रेमियों को सन्देश खिलाड़ियों ने दिया। स्पर्धा के सर्वश्रेष्ठ बॉडीबिल्डर सुनील यादव रहें। सुनील ने शारीरिक शौष्ठव के सेवन पोज़ेस में अव्वल रहकर “मालवा-निमाड़ श्री“ ट्रॉफी पर कब्जा जमाकर श्रेष्ठता सिद्ध की तथा वे 10 हजार केश प्राईज, आकर्षक ट्रॉफी से नवाजे गये। मुस्तफ़ा पठान “बेस्ट पोज़र“ से अलंकृत किये गये। रवि वर्मा “बेस्ट मस्कुलर मेन“ बने। अर्पित सोनी “बेस्ट इम्प्रूवड बॉडी“ के अलंकरण से अलंकृत किये गये। पुरुस्कार वितरण समारोह के अतिथि राष्ट्रीय निर्णायक एवं प्रदेश बॉडी बिल्डिंग के कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र व्यास, व्यवसायी धर्मेंद्र जैन थे। इस अवसर पर निमाड़ क्षेत्र में बॉडी बिल्डिंग के विकास में श्रेष्ठ कार्य करने पर आयोजक मनीष गुप्ता बड़वानी, चेतन गोहर खंडवा, समीर श्रॉफ बुरहानपुर को “खेल मित्र अलंकरण“ से सम्मानित किया गया। चैम्पियनशिप के निर्णायक सुरेन्द्र मालवीय, राजेश भारती, अनिल चावंड उज्जैन, विजय राठौर इंदौर, बालू पॉल खरगोन थे। मार्शल की भूमिका में अखिलेश ठाकुर इंदौर एवं समीर खान बड़वानी थे। स्पर्धा का प्रभावी तकनीकी संचालन उज्जैन के शैलेन्द्र व्यास (स्वामी मुस्कुराके) ने किया एवं आभार स्पर्धा संयोजक मनीष गुप्ता ने व्यक्त किया। अनिल जोशी के अनुसार सेंधवा के दिव्यांग्य बॉडी बिल्डर मोहन जाधव का बॉडी शो सराहनीय रहा।