top header advertisement
Home - उज्जैन << मीरा माधव मंदिर में खेला फाग

मीरा माधव मंदिर में खेला फाग


 
कृष्ण स्वरूप में सजी महिला के साथ गोपियां बन झूमी महिलाएं
उज्जैन। सुप्रभात योगा फाउंडेशन द्वारा मक्सी रोड़ स्थित मीरा माधव मंदिर पर फाग उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें फूलो से होली खेल कर सत्संग एवं भजन की धुन पर महिलाओं द्वारा आनंदित होकर नृत्य किया गया।
संस्थापक लता अग्रवाल ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मीरा माधव मंदिर पर फाग उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें सरस्वती दीदी ने कृष्ण रूप धारण कर नृत्य किया और सबका मन मोह लिया। इस आयोजन में रेखा जायसवाल, उषा पोरवाल, सरोज कनाड़ी, कविता गर्ग, अनिला भदौरिया, ऋतु अग्रवाल, इंदु मालवीय, अंजू सिंह, प्रभा सिकरवार, सीमा गर्ग, नीता, अलका, राशिका गोयल सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं। 

Leave a reply