top header advertisement
Home - उज्जैन << 100 निराश्रितांं को भेंट किये 10-10 किलो गेहूं

100 निराश्रितांं को भेंट किये 10-10 किलो गेहूं



उज्जैन। युवा मंच सत्संग समिति द्वारा सोमवार को ढांचा भवन स्थित सांदीपनि नगर में 100 निराश्रितों को गेहूं भेंट किये गये। प्रत्येक जरूरतमंद को 10 किलो गेहूं प्रदान किये गये। 
समिति अध्यक्ष मनोहर परमार के अनुसार पिछले 15 वर्षों से समिति द्वारा निराश्रितों को प्रत्येक माह की पहली तारीख को गेहूं वितरित किया जाता है। इसी कड़ी में 1 अप्रैल को युवा मंच सत्संग समिति संस्थापक गोपाल बागरवाल, लायंस क्लब महाकाल के अध्यक्ष गुरदीप सैनी, सचिव शैलेन्द्र रावल, महिला समिति अध्यक्ष कविता राय की उपस्थिति में गेहूं वितरण किया गया। गेहूं वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व पार्षद गीता रामी एवं विशेष अतिथि के रूप में समाजसेवी गीता यादव मौजूद रहीं। मूलचंद राठौर द्वारा इस मौके पर 2 क्विंटल गेंहू वितरण हेतु प्रदान किया गया। इस अवसर पर चंदा कुशवाह, रीना श्यामा भावसार, महेश सोनाने, संतोष शर्मा, अशोक कपूर, रविन्द्र पोरवाल, रामदयाल राठौर, मुकेश भाटी, रूपसिंह बुंदेला, बाबूलाल यादव, फूलचंद जरिया आदि मौजूद रहे। संचालन मनोहर परमार ने किया एवं आभार महेश सोनाने ने माना।

 

Leave a reply