top header advertisement
Home - उज्जैन << मतदाता जागरूकता के अन्तर्गत सायकल रैली निकाली गई

मतदाता जागरूकता के अन्तर्गत सायकल रैली निकाली गई


 

उज्जैन | आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत मतदान के प्रति आम नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा विभिन स्वीप गतिविधियाँ संचालित की जा रही है। इसी क्रम में आयुक्त नगर पालिक निगम के निर्देश अनुसार 1 अप्रैल सोमवार को प्रात: 7.30 बजे मतदाता जागरूकता के लिए सायकल रैली निकाली गई। सायकल रैली में एडीएम श्री आरपी तिवारी, जिला पंचायत सीईओ श्री नीलेश पारिख, स्वीप के नोडल अधिकारी श्री एसए सिद्धिकी सहित अधिकारी एवं आमजन ने भाग लेकर विभिन्न स्थानों से सायकल चलाकर रैली निकाली गई। सायकल रैली ग्राण्ड होटल से प्रारंभ होकर टावर चौराहा, शहीद पार्क, माधव नगर अस्पताल, पुलिस कंट्रोल रूम, दशहरा मैदान, मुंगी तिराहा, आश्रय होटल, तीनबत्ती चौराहा होते हुए पुन: ग्राण्ड होटल पर पहुंची, जहां रैली का समापन हुआ। सायकल रैली में सायकल पर विभिन्न मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित विभिन्न नारों की तख्तियां प्रदर्शित की गईं।    

Leave a reply