प्रथम रेण्डमाईजेशन के पश्चात ईवीएम मशीनें विधानसभावार स्ट्रांगरूम में अन्तरित
उज्जैन | कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शशांक मिश्र ने आज सोमवार को राजनैतिक दल के पदाधिकारियों के समक्ष इंजीनियरिंग महाविद्यालय में जिले के स्ट्रांगरूम को खुलवाकर उसमें रखी ईवीएम एवं वीवीपेट मशीनें विधानसभाओं के स्ट्रांगरूम में अन्तरित करवाईं। लोकसभा निर्वाचन के अन्तर्गत ईवीएम एवं वीवीपेट मशीनों का 30 मार्च को प्रथम रेण्डमाईजेशन किया गया था। इसके पश्चात आज सोमवार को इंजीनियरिंग कॉलेज में कार्यवाही की गई।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश अनुसार सीयू, बीयू एवं वीवीपेट मशीनों का प्रथम स्तरीय रेण्डमाईजेशन राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्रों के सहायक रिटर्निंग अधिकारियों एवं नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में 30 मार्च को किया गया। इस प्रक्रिया में मशीनों के मतदान केन्द्रों का निर्धारण नहीं किया गया था। एफएलसी उपरान्त प्रथम स्तरीय रेण्डमाईजेशन के पश्चात जिले के स्ट्रांगरूम में रखी गई सभी एफएलसी ओके ईवीएम मशीनें- बीयू 2124, सीयू 2100 एवं वीवीपेट 2181 विधानसभावार स्ट्रांगरूम में रखवाई गई। प्रथम स्तरीय रेण्डमाईजेशन में सीयू, बीयू एवं वीवीपेट मशीनों को विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्रों की संख्या के मान से मतदान हेतु 16 प्रतिशत रिजर्व बीयू, 15.5 प्रतिशत सीयू एवं 20 प्रतिशत वीवीपेट आवंटित किये गये हैं। विधानसभा क्षेत्र उज्जैन दक्षिण के लिये 18 प्रतिशत रिजर्व बीयू, 16 प्रतिशत सीयू एवं 20.5 प्रतिशत वीवीपेट आवंटित की गई है।
उज्जैन जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों में स्थित मतदान केन्द्रों की वर्तमान स्थिति अनुसार मशीनों को आवंटित किया गया है। जिले की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-212 नागदा-खाचरौद में 265 मतदान केन्द्र हैं। इस विधानसभा क्षेत्र में 308 बीयू, 307 सीयू एवं 318 वीवीपेट रिजर्व सहित आवंटित की गई है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-213 महिदपुर में 256 मतदान केन्द्र हैं। इस विधानसभा क्षेत्र में 297 बीयू, 296 सीयू एवं 308 वीवीपेट रिजर्व सहित आवंटित की गई है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-214 तराना में 232 मतदान केन्द्र हैं। इस विधानसभा क्षेत्र में 270 बीयू, 268 सीयू एवं 279 वीवीपेट रिजर्व सहित आवंटित की गई है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-215 घट्टिया में 278 मतदान केन्द्र हैं। इस विधानसभा क्षेत्र में 323 बीयू, 322 सीयू एवं 334 वीवीपेट रिजर्व सहित आवंटित की गई है।, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-216 उज्जैन उत्तर में 260 मतदान केन्द्र हैं। इस विधानसभा क्षेत्र में 302 बीयू, 301 सीयू एवं 312 वीवीपेट रिजर्व सहित आवंटित की गई है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-217 उज्जैन दक्षिण में 291 मतदान केन्द्र हैं। इस विधानसभा क्षेत्र में 344 बीयू, 338 सीयू एवं 351 वीवीपेट रिजर्व सहित आवंटित की गई है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-218 बड़नगर में 232 मतदान केन्द्र हैं। इस विधानसभा क्षेत्र में 270 बीयू, 268 सीयू एवं 279 वीवीपेट रिजर्व सहित आवंटित की गई है।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शैली कनाश, जीएसटी उपायुक्त राज्य कर श्रीमती सोनाली जैन, राजनैतिक दल के पदाधिकारियों में सर्वश्री कपिल कटारिया, विवेक सोनी, अंकित सोनी, धन्नालाल सोलंकी आदि उपस्थित थे।