मतदान जागरूकताओं के लिए निकाली सायकल रैली
उज्जैन । आज मतदाताओ में जागरूकता बढाने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा सायकल रैली का आयोजन किया गया । यह रैली ग्रांड होटल से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गो से निकाली गयी ।
लोकसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने के साथ ही अपने मत का अधिकार समझाने के उद्देश्य से आज निगम प्रसाशन द्वारा सायकल रैली का आयोजन किया गया । रैली में मतदाताओं में जागरूकता लाने के उद्देश्य से स्लोगन का उपयोग भी किया गया । रेली निगम कमिश्नर की अगुवाई में ग्रांड होटल से शुरू हुई और शहर के विभिन्न मार्गो से जागरूकता सन्देश के साथ निकली ।
इस दौरान एडीएम आरपी तिवारी ने बताया की लोकसभा चुनाव के लिए आयोग के द्वारा घोषणा की जा चुकी है । साथ ही अचार संहिता प्रभावशील है । उसके साथ ही स्वीप गतिविधिया भी चलाई जा रही है । उसी क्रम में आज सायकल रैली का आयोजन किया गया है । जिसमें सभी लोग मतदान करे और मतदान का प्रतिशत ज्यादा से ज्यादा बढ़े और सभी अपनी स्वेच्छा से मतदान करे इसलिए रैली का आयोजन किया गया है ।