top header advertisement
Home - उज्जैन << देवास-उज्जैन-बदनावर रोड पर 3-अप्रैल से नहीं देना होगा टोल

देवास-उज्जैन-बदनावर रोड पर 3-अप्रैल से नहीं देना होगा टोल


उज्जैन। देवास-उज्जैन-बड़नगर-बदनावर तक का सफर 3 अप्रैल से टोल मुक्त होगा। इस दिन घड़ी में दोपहर के 12 बजते ही टोल नाकों के बैरियर हट जाएंगे। एमपीआरडीसी का नोटिस बोर्ड लगेगा कि इन नाकों पर टैक्स वसूली बंद कर दी गई है। वाहन मालिकों को इस रोड के तीन टोल नाकों पर टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा। रोड का कब्जा लेने के लिए एमपीआरडीसी ने तैयार कर ली है।

उज्जैन-आगर-झालावाड़ रोड के बाद देवास-उज्जैन-बदनावर रोड के तीन टोल टैक्स नाके 3 अप्रैल की दोपहर बंद हो जाएंगे। इस रोड पर टोल टैक्स वसूलने वाली कंपनी का एग्रीमेंट खत्म होने के कारण ऐसा होने जा रहा है। इस दिन से देवास रोड स्थित नरवर, बड़नगर रोड स्थित चंदूखेड़ी और बदनावर के पास ढोलाना का टोल टैक्स नाका बंद होगा। एमपीआरडीसी की तीन टीम एक साथ इन नाकों पर पहुंचेंगी और रोड को अपने कब्जे में लेगी। इसके बाद टोल नाके बंद करने के सूचना बोर्ड भी लगाए जाएंगे। इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। तीनों नाकों पर टोल टैक्स के रूप में पैसा नहीं देना पड़ेगा। एमपीआरडीसी के अधिकारी टोल नाकों की संपत्ति भी अपने कब्जे में लेंगे। इसमें फर्नीचर, कम्प्यूटर आदि शामिल रहेंगे।

Leave a reply