top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स पहली बार 39000 के पार

सेंसेक्स पहली बार 39000 के पार


 

अच्छे घरेलू और ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स नई ऊंचाई के करीब दिखाई दे रहा है। सेंसेक्स पहली बार 39,000 के पार पहुंचने में कामयाब रहा है। वहीं बैंक निफ्टी भी नए शिखर छूने को तैयार नजर आ रहा है। आज के कारोबार में चौरतफा तेजी देखने को मिल रही है जिसमें सबसे ऑटो और मेटल शेयरों ने सबसे  अधिक भागीदारी निभाई है।


दिग्गज शेयरों के साथ ही आज मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.90 फीसदी की बढ़त के साथ 15619.19 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.91 फीसदी की बढ़त के साथ 15206.73 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। तेल और गैस शेयरों में आज दबाव में नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स -0.09  फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।


बैंकिंग शेयरों में आज अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.74 फीसदी की बढ़त को साथ कारोबार कर रहा है जबकि प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.49 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा हैं। बैंक शेयरों में तेजी के चलते बैंक निफ्टी 0.58 फीसदी की बढ़त के साथ 30,604.15 के स्तर पर नजर आ रहा है।


आज के कारोबार में बाजार में चौरतफा तेजी देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में ऑटो, मेटल, आईटी, रियल्टी, फार्मा और मीडिया शेयरों में जोरदार बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 1.79 फीसदी, आईटी इंडेक्स 1.34 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.39 फीसदी, मेटल इंडेक्स 2.61 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 0.26 और मीडिया इंडेक्स 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।


फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 345.36 अंक यानि 0.89 फीसदी की मजबूती के साथ 39,018.27 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 89.05 अंक यानि 0.77 फीसदी की बढ़त के साथ 11,712.95 के आसपास कारोबार कर रहा है।

Leave a reply