top header advertisement
Home - उज्जैन << नए शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ आज से होगा

नए शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ आज से होगा


उज्जैन | जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय गोयल ने जानकारी दी कि नए शैक्षणिक सत्र 2019-20 का शुभारंभ सोमवार 1 अप्रैल से होगा। नवप्रवेशित विद्यार्थियों का प्रवेशोत्सव में तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा। कक्षा 9वीं में आने वाले बच्चों का सीनियर कक्षाओं ( 10वीं, 11वीं, 12वीं) के विद्यार्थियों से भी स्वागत करवाया जाएगा। अप्रैल माह में कक्षा 9वीं में ब्रिज कोर्स का अध्यापन होगा, जबकि कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं में कठिन अवधारणा का अध्यापन एवं अभ्यास करवाया जाएगा।

      उल्लेखनीय है कि कक्षा 10वीं के विद्यार्थी जो कक्षा 11वीं में प्रवेश लेंगे उनका करियर काउंसिलिंग कर विषय चयन करवाया जाएगा। इन सभी बच्चों ने गत सत्र में मोबाईल पर करियर एप के माध्यम से एप्टीट्यूड एवं एन्ट्रेन्स टेस्ट दिया था। इसकी रिपोर्ट सभी स्कूलों के लॉगइन पोर्टल पर उपलब्ध हो गई हैं। प्रत्येक बच्चे की इसी रिपोर्ट के माध्यम से काउंसिलिंग होगी। इसे करियर मेला नाम दिया गया है, जो 30 क्‍लस्टर केंद्रों पर होगा।

      प्रत्येक बच्चे की स्टूडेंट ट्रेकिंग की जाएगी, ताकि शत प्रतिशत बच्चों का अगली कक्षा में प्रवेश सुनिश्चित हो जाए। इसके अलावा 4 बालिका छात्रावासों एवं दो उत्कृष्ट छात्रावास तथा व्यावसायिक शिक्षा में भी प्रवेश दिया जाएगा। जिले के 12 स्कूलों में 5 ट्रेड में व्यावसायिक शिक्षा संचालित है, जिनकी कक्षा 9वीं में संस्कृत की जगह यह विषय दिया जाएगा। सभी प्राचार्यों को निर्देश दिये गये हैं कि सभी विद्यालयों में 1 अप्रैल से बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करें।

Leave a reply