top header advertisement
Home - उज्जैन << श्रवणबाधित और दृष्टिबाधित बालक-बालिकाओं के लिये नि:शुल्क प्रवेश प्रारम्भ

श्रवणबाधित और दृष्टिबाधित बालक-बालिकाओं के लिये नि:शुल्क प्रवेश प्रारम्भ


 

उज्जैन | शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ उमावि के अधीक्षक ने जानकारी दी कि शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिये ऐसे श्रवणबाधित एवं दृष्टिबाधित बालक-बालिकाओं जिनकी आयु छह वर्ष से अधिक हो और जो बहुविकलांगता से ग्रसित न हो, उनके लिये शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधित उमावि में नि:शुल्क प्रवेश प्रारम्भ हो गये हैं। उज्जैन शहर से बाहर की बालिकाओं के लिये पूर्णत: नि:शुल्क छात्रावास सुविधा उपलब्ध है। प्रवेश के फार्म कार्यालयीन समय में शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ उमावि मालनवासा से प्राप्त किये जा सकते हैं। विद्यालय से फोन नम्बर 0734-2521462 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a reply