top header advertisement
Home - उज्जैन << सिंधी वेशभूषा में लाइव परफार्मेंस देंगी सिंध यूथ फेडरेशन महिला विंग

सिंधी वेशभूषा में लाइव परफार्मेंस देंगी सिंध यूथ फेडरेशन महिला विंग


 
शहनाई की धुन पर भगवदगीता के धार्मिक महत्व, देशभक्ति, एकता, स्वच्छता का देंगे संदेश
उज्जैन। श्री झूलेलाल भगवान के अवतरण दिवस पर सिन्धी समाज की पारिवारिक शोभायात्रा 7 अप्रैल रविवार के दिन सुबह 9.30 बजे टॉवर चैराहे से निकलेगी। जिसमें सिन्ध यूथ फेडरेशन की महिलाएं पारिवारिक माहौल में सिंधी वेशभूषा में रॉकस्टार नील तलरेजा के संग लाइव परफॉरर्मेंस देंगी वहीं शहनाई की धुन पर समाजजन भगवदगीता के धार्मिक महत्व एवं देशभक्ति, एकता, स्वच्छता का संदेश नई पीढ़ी के बच्चों को देगें।
रविवार को महिला विंग द्वारा आयोजित बैठक में भाविका परियानी, करीना जयसिंघानी ने सभी उपस्थित महिला विंग की सदस्यों को शपथ दिलाई कि बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए धार्मिक कार्यो एवं खेल कूद के लिए प्रेरित करेंगे। कोमल धनवानी ने बताया कि समाज की महिलाओं की अगुवाई में पारिवारिक माहौल में पांच हजार समाजजनों के संग काफिला सिन्धी समाज की झांकियों के संग समाज के मार्मिक महत्व को शहरवासियों से रूबरू कराएगा। बैठक में विशेष रूप से दिव्या बलवानी, मानसी रोहरा, मुस्कान राजवानी, विधि परियानी, अनिता राजवानी, तुलस्यानी उपस्थित थीं।

Leave a reply