top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री जिझौतिया ब्राह्मण समाज का होली मिलन समारोह आज

श्री जिझौतिया ब्राह्मण समाज का होली मिलन समारोह आज


 
पं. योगेश मिश्रा एवं पं. राकेश तिवारी का होगा सम्मान
उज्जैन। श्री जिझौतिया ब्राह्मण समाज द्वारा होली मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन आज 1 अप्रैल शाम 5 बजे से मनोरमा गार्डन हीरा मिल रोड़ पर रखा गया है। जिसमें सर्वब्राह्मण समाज इंदौर का अध्यक्ष बनने पर पं. योगेश मिश्रा का एवं सर्व ब्राह्मण समाज उज्जैन उत्तर का अध्यक्ष बनने पर पं. राकेश तिवारी का सम्मान किया जाएगा। संयोजक पं. डॉ. नारायण तिवारी, अध्यक्ष पं. सुनील चौबे, कार्यकारी अध्यक्ष पं. नवीन पाठक, उपाध्यक्ष पं. प्रहलाद रावत, सचिव पं. ऋषिकुमार पटेरिया, पं. प्रमोद समेले आदि ने समस्त समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में मिलन समारोह में शामिल होने का अनुरोध किया है। 

Leave a reply