जो नंद है, उसी के घर परमानंद आते हैं-चिंकेश्वरी दीदी
उज्जैन। जो नंद है उसी के घर में परमानंद आते हैं, परमात्मा भी देखते है कि वो आत्मा को है, आत्मा का अर्थ है मानव शरीर, जहाँ भगवान गर्भ रूप में प्रकट होते है, भगवान का भी देहधारण आत्मा में प्राकट्य होता है। भगवान की प्राप्ति के लिए ये कहा गया है“ निर्मल मन जन सो मोहि पावा“ - मन जिसका निर्मल वह मुझे प्राप्त करता है लेकिन मन को निर्मल कैसे करे यह भी भगवान की कृपा से होगा। भागवत के रूप में आकर भगवन ही हमारे मन को निर्मल करेगे।
उक्त बात श्री रामी गुजराती रामी माली समाज धर्मशाला मालीपुरा में आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा यज्ञ के पांचवें दिन भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला, माखन लीला की कथा सुनाते हुए चिंकेश्वरी दीदी नवीन पंड्या (मालीगौर) ने कही। संपूर्ण भक्त एवं श्री सांवरिया ग्रुप मालीपुरा द्वारा आयोजित कथा में चिंकेश्वरी दीदी ने कहा कंस की भेजी हुई पूतना जो प्रभु को मारने के लिए गयी थी प्रभु ने उस पूतना का उद्धार किया। बालावस्था में ही प्रभु ने शकटासुर ,तृणावर्त इन सभी का उद्धार किया। भगवान का नामकरण संस्कार हुआ भगवान श्रीकृष्ण लीलावतार है ब्रज में उनकी लीलाएं चलती ही रहती हैं, श्री कृष्ण स्वयं रसरूप है वे अपनी रसमयी लीलाओं से सभी को अपनी ओर खिंचते है। गोपियां प्रायः नंदभवन में ही टिकी रहती है। कन्हैया कभी हमारे घर भी आएगा कभी हमारे यहां भी वह कुछ खायेगा जैसे मैय्या से खीचता है, वैसे ही कभी हमसे झगडेगा, ऐसी बड़ी बड़ी लालसाएं उठतीं है गोपियो के मन मे, गोपियों का वात्सल्य स्नेह ही उन्हें गोलोकधाम से यहाँ खींच लाया है। श्री कृष्ण को अपने प्रति गोपियों द्वारा की गयी लालसा को सार्थक करना है और इसी का परिणाम माखनचोरी लीला है। प्रतिदिन दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक हो रही कथा के मुख्य यजमान विपीनसिंह (मामाजी), वैजनाथसिंह, घनश्याम चौहान, स्व. बालाराम चौहान, शैलेष मिश्रा, स्व. राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा, राजकुमार गेहलोत, लक्ष्मीनारायण गेहलोत, मांगीलाल डोडीया, स्व. पीराजी डोडिया, लोकेश गुप्ता, जगदीशचंद्र गुप्ता, रितेश सोलंकी, छगनलाल सोलंकी हैं। कथा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का अनुरोध श्री रामी गुजराती माली मंच, श्री हरहर महादेव भक्त मंडल, श्री कृष्णा नवयुवक मंडल, श्री रामदास हनुमान भक्त मंडल कंगालपुरा, श्री रामी गुजराती माली समाज महिला मंडल, श्री खेड़ापति सरकार बहादुरगंज, जोई राम सोई राम भक्त मंडल मालीपुरा, मालीपुरा युवा मंच, मालीपुरा एकता मंच, श्रीकृष्ण नवयुवक मंडल ब्राह्मण गली, श्री वायुशुध्द हनुमान भक्त मंडल नृसिंह घाट, श्री संकटमोचन बाल हठीले हनुमान दूधतलाई, युवा जनशक्ति संगठन दूधतलाई, श्रीकृष्ण युवा मंडल कंगालपुरा, रामीनगर विकास समिति, जिद्दी ग्रुप भाट गली ने की है।