लोकसर्जक नरेन्द्र श्रीवास्तव ‘नवनीत‘ और लोक कलाकार पूर्णिमा चतुर्वेदी होंगी भेराजी सम्मान से सम्मानित
18 अप्रैल को कालिदास अकादमी के अभिरंग नाट्यगृह में होगा आयोजन
उज्जैन। म.प्र. में मालवी एवं निमाड़ी लोकसंस्कृति का प्रतिष्ठा प्रसंग ’भेराजी सम्मान-2019’ का आयोजन कालिदास अकादमी के अभिरंग नाट्यगृह में 18 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा।
मालवा लोक कला एवं संस्कृति संस्थान के सचिव जयेश भेराजी ने बताया कि 32वें भेराजी सम्मान समारोह में प्रख्यात लोकसर्जक नरेन्द्र श्रीवास्तव ‘नवनीत‘ एवं लोक कलाकार पूर्णिमा चतुर्वेदी को भेराजी सम्मान’ से सम्मानित किया जायेगा। नरेन्द्र श्रीवास्तव ने तुलसीकृत रामचरितमानस के सुंदरकांड, अरण्यकाण्ड आदि का मालवी में अनुवाद किया है और मालवी गजलें, दोहे सहित दो खंडकाव्य भी लिखे हैं। आपको महामहिम राष्ट्रपति का रजत पत्र सहित कई सम्मान प्राप्त हुए हैं। वहीं निमाड़ की प्रख्यात लोकगीत गायिका और आकाशवाणी की कलाकार, लोकचित्रकार पूर्णिमा चतुर्वेदी देश प्रदेश के प्रख्यात सांस्कृतिक आयोजनों में अपनी प्रस्तुतियों से सुविख्यात हैं।
उल्लेखनीय है कि ’भेराजी सम्मान’ आकाशवाणी के बेजोड़ लोकगायक भेराजी (स्व. श्री सीताराम वर्मा) की पुण्यतिथि 18 अप्रैल को प्रतिवर्ष आयोजित होता है। भेराजी सम्मान का यह 32वां वर्ष है। भेराजी सम्मान समारोह के संस्थापक प्रसिद्ध अभिनेता, निर्माता, लोक संस्कृति के संवाहक और भेराजी के सुपुत्र स्व. श्री कैलाश वर्मा जी है।