top header advertisement
Home - उज्जैन << संभागायुक्त ने नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग का निरीक्षण किया

संभागायुक्त ने नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग का निरीक्षण किया



संयुक्त संचालक को कार्य में सुधार के निर्देश दिए 
उज्जैन | संभागायुक्त श्री अजीत कुमार द्वारा शनिवार अपराह्न में भरतपुरी स्थित संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बड़ी संख्या में ऑडिट आपत्तियां लम्बित होने पर नाराजगी जाहिर की। पूरे संभाग में लम्बित 29 हजार ऑडिट आपत्तियों में से मात्र 168 का निराकरण पाया गया। इसी प्रकार न्यायालयीन प्रकरणों के निराकरण पर भी संभागायुक्त ने असंतोष प्रकट करते हुए इसे बहुत खराब बताया तथा तुरन्त कार्रवाई के निर्देश दिए। समीक्षा में पाया गया कि 150 न्यायालयीन प्रकरणों के विरूद्ध 78 में ही जवाब दावा पेश हुआ है। संयुक्त संचालक श्री सोमनाथ झारिया को कार्य में सुधार लाए जाने के निर्देश दिए गए। श्री झारिया ने बताया कि उज्जैन संभाग में 10 नगर पालिकाएं, 53 नगर परिषद एवं 3 नगर निगम उज्जैन, देवास एवं रतलाम में हैं। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री पवन जैन तथा अधीक्षण यंत्री श्री हंसकुमार जैन भी उपस्थित थे।

Leave a reply