उज्जैन संभाग के पहले आयुष्यमान अस्पताल का शुभारंभ
श्री गुरूनानक अस्पताल में सरकारी योजना के तहत 5 लाख तक के ईलाज होंगे निःशुल्क
उज्जैन। पहले आयुष्यमान अस्पताल का शुभारंभ शनिवार को उज्जैन में हुआ। फ्रीगंज स्थित श्री गुरूनानक अस्पताल को यह सौगात मिली। इस अस्पताल में शासन की योजना के तहत मरीजों के लिए 5 लाख तक का ईलाज निःशुल्क होगा।
आयुष्यमान मेडिकल काॅ आॅर्डिनेटर डाॅ. घनश्याम जेठवानी ने बताया कि शनिवार दोपहर 1 बजे आईएमए के अध्यक्ष डाॅ. राजेन्द्र बंसल, उज्जैन जिला केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम त्रिपाठी, सिंधु सेवा समिति अध्यक्ष महेश सीतलानी ने डाॅ. उमेश जेठवानी, डाॅ. पुरूषोत्तम जेठवानी की उपस्थिति में श्री गुरूनानक अस्पताल में फीता काटकर आयुष्यमान भारत योजना का शुभारंभ किया गया। गुरूनानक अस्पताल में सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्यमान योजना के तहत गंभीर बीमारियों का ईलाज किया जाएगा जिसके तहत दूरबीन पध्दति द्वारा अपेंडिक्स, हर्निया, पित्त की थैली में पथरी, थाईराईड, पाईल्स, भगंदर, फिशर, छाती की चोट, पैर का फ्रेक्चर, बच्चादानी के आॅपरेशन, अंडाशय के आॅपरेशन, दिमागी बुखार, मिर्गी, डेंगू, दिमाग में खून का थक्का जमना, फेफड़े में इंफेक्शन, डाइबिटिक कोमा, किडनी फेल्यूर, अस्थमा जैसी बीमारियों का निःशुल्क इलाज किया जाएगा। इस अवसर पर महापौर मीना जोनवाल, पार्षद रिंकू बेलानी, ओम जैन, अशोक जैन, करीना कोटवानी, शिवा कोटवानी, दीपक बेलानी, रामसिंह, रूप पमनानी, प्रेम मिश्रा, शंकर गंगवानी, कविता गंगवानी, संजयसिंह, मुफलेश, अस्सु खान, डाॅ. अकील खान, दीपक वाधवानी, दयाल वाधवानी, धर्मेन्द्र लालवानी, संतोष लालवानी आदि मौजूद रहे। आभार डाॅ. मुकेश जेठवानी ने माना।
इनके लिए जाना होगा सरकारी अस्पताल
डाॅ. घनश्याम जेठवानी ने बताया कि नाॅर्मल डिलेवरी, सीजेरियन आॅपरेशन, सादे आॅपरेशन सिर्फ सरकारी अस्पताल के लिए आरक्षित हैं। छोटी बीमारियां एवं छोटे फ्रेक्चर भी सरकारी अस्पतालों में ही हो सकेंगे।