सिटी प्रेस क्लब के होली मिलन समारोह में वरिष्ठ फोटोग्राफरों का सम्मान
उज्जैन। हम लोग 40 वर्ष पूर्व से प्रेस फोटोग्राफी कर रहे हैं, उस समय सायकल से ही एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ता था तथा इतने वर्षों बाद आज प्रेस फोटोग्राफी पूरी तरह बदल चुकी है। हमारा सम्मान हमारे द्वारा की गई मेहनत का सम्मान है।
उक्त उद्गार शर्मा परिसर में वरिष्ठ प्रेस फोटोग्राफर विनोद भटनागर तथा प्रहलाद तिवारी ने अपने सम्मान के प्रतिउत्तर में व्यक्त किये। आप दोनों ने कहा कि सिटी प्रेस क्लब ने इतने वर्षों बाद हमें जो याद किया है उसके लिए हम आभारी हैं तथा नए प्रेस फोटोग्राफर एवं कैमरामेन भी अपने प्रोफेशन के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। आज की पत्रकारिता पूरी तरह फोटो एवं वीडियो पर आधारित हो गई है। दोनों वरिष्ठ छायाकारों का शाल, श्रीफल एवं मालवी परंपरानुसार साफा बांधकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रेस फोटोग्राफर नौमीष दुबे एवं अशोक मालवीय का भी सम्मान किया गया। प्रेस जगत में उल्लेखनीय सेवा देने हेतु इलेक्ट्रॉनिक चैनल के पत्रकार एवं कैमरामेन निलेश तगारे, अजय पटवा, दुष्यंत वर्मा एवं वीरेन्द्र शर्मा को भी कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार कांतिकुमार वैद्य, गोपाल वाजपेई, विवेक चौरसिया, निरूक्त भार्गव, शैलेन्द्र कुल्मी, महेन्द्रसिंह बैस, राजेश कुल्मी, आनंद निगम, सचिन गोयल, अनिल तिवारी ने सम्मानित किया। सिटी प्रेस क्लब द्वारा पारिवारिक होली मिलन समारोह रखा गया था जिसमें प्रारंभ में वरिष्ठ पत्रकार देवेन्द्र जोशी एवं कवि अशोक भाटी ने काव्य पाठ किया तथा कार्यक्रम का संचालन कमल चौहान द्वारा किया गया। कार्यक्रम के लिए वूमन्स सिटी प्रेस क्लब की सदस्याओं ने अलग से कार्यक्रम प्रस्तुत किया। करीब 3 घंटे चले कार्यक्रम में 200 से अधिक पत्रकारों ने परिवार सहित भाग लिया। पत्रकार मोहन बैरागी द्वारा भी गीत प्रस्तुत किया तथा मनोहर कुमावत द्वारा होली की उपाधियां दी गईं। कार्यक्रम में रमेश दास, रवि सेन, मयूर अग्रवाल, उमेश चौहान, सुदीप मेहता, शैलेष व्यास, सुनील मगरिया, असलम खान, संजय माथुर, राहुल कटारिया, दीपक बेलानी, ललित सक्सेना, ललित जैन, मोरेश्वर राव उलारे, जयसिंह बैस, विकास शर्मा, अरविंद देवधरे, अर्पण शर्मा, शकील खान, राकेश पंड्या, शाकिर खान, श्याम भारती, शंकरसिंह देवड़ा, सचिन कासलीवाल, इश्तियाक हुसैन, रशीद खान, कमल राही, निलेश सांघी, राकेश कटारिया, सतीश माहेश्वरी, गजानंद रामी, निलेश नागर, दीपक कोड़ापे, सुरेश जोशी, जितेन्द्र राठौर, जितेन्द्र दुबे, प्रेम डोडिया, आशीष सक्सेना, आशीष जैन, कमलेश जाटवा, राकेश नागर, राकेश तोमर, हुकुमसिंह बल्दिया, धर्मेन्द्र राठौर, महेन्द्र शर्मा, भरत उपाध्याय, भारत पांडलिया, आसिफ कुरैशी, दिनेश सोलंकी, राजेन्द्र भदौरिया सहित अन्य पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित थे।