top header advertisement
Home - उज्जैन << राजवानी बने इंटरनेशनल लायंस क्लब के अध्यक्ष

राजवानी बने इंटरनेशनल लायंस क्लब के अध्यक्ष



निर्विरोध हुए चुनाव, सचिव बने घाटिया, कोषाध्यक्ष एसके सिंह 
उज्जैन। इंटरनेशनल लायंस क्लब के चुनाव इंदौर रोड स्थित मित्तल एवेन्यू में संपन्न हुए जिसमें अध्यक्ष दीपक राजवानी, सचिव राजेश घाटिया तथा कोषाध्यक्ष एसके सिंह चुने गए। 
अध्यक्ष पद के लिए लायन प्रवीण खंडेलवाल ने दीपक राजवानी के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका अभय दाता ने समर्थन किया। सचिव पद के लिए राजेश घाटिया का नाम राजेंद्र विजयवर्गी ने रखा जिसका समर्थन अभिषेक कक्कड़ ने किया। कोषाध्यक्ष के लिए एस.के. सिंह का प्रस्ताव दिनेश सिंघल ने रखा जिसका समर्थन बृजमोहन मंत्री ने किया। अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष को माला पहनाकर सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। लायन हेमंत मेहता के अनुसार अतिशीघ्र बाकी की कार्यकारिणी बनाने की जवाबदारी भी दी गई।

Leave a reply