top header advertisement
Home - उज्जैन << जिम्मेदारों की बैठक में हुई वक्फ संपत्तियों पर चर्चा

जिम्मेदारों की बैठक में हुई वक्फ संपत्तियों पर चर्चा


 
उज्जैन। जिले की वक्फ संपत्तियों का तहफ्फुज एवं उनकी अदालती सूरते हाल पर चर्चा हेतु वक्फों के जिम्मेदारान तथा वुकला हजरात की बैठक मदार साहब कॉम्पलेक्स हॉल में आयोजित की गई। बैठक में जिले के वक्फो के न्यायालयों में चल रहे प्रकरणों और उनकी स्थिति, कठिनाईयों एवं सफलताओं से अवगत कराया।
वक्फ दरगाह मदार साहब के अध्यक्ष व मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के पूर्व निर्वाचित सदस्य रियाज खान द्वारा आयोजित बैठक में हाजी सैय्यद नूर भय्यू भाई फलक, पूर्व जिला वक्फ कमेटी चेयरमेन डॉ. निजाम हाशमी, अनवार मोहम्मद चौधरी, मुमताज मोहम्मद चौधरी, हाजी रफीक यार खान के अलावा वक्फ के सीनियर अधिवक्ता हाजी रशीद उद्दीन एवं जिला वक्फ कमेटी उज्जैन के पूर्व विधि सलाहकार कलीम जावेद एडव्होकेट मुख्य रूप से आमंत्रित किये गये। फरीद उद्दीन एडव्होकेट, रशीद उद्दीन एडव्होकेट, रईस खान कान्ट्रेक्टर ने वक्फ कमेटियों को जिम्मेदारी से कार्य करते रहने की सलाह दी। रियाज खान ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि वक्फ संपत्तियों को नाजायज कब्जों से आजाद कराने तथा वक्फों की आय बढ़ाने के साथ-साथ जो वक्फ रिकार्ड में दर्ज नहीं है, उन्हें दर्ज कराये। उन्होंने कहा कि समस्याओं से घबराये नहीं, उनका कानूनी ढंग से मुकाबला करें। संचालन कलीम जावेद एडव्होकेट ने किया। बैठक में जीमल भाई बरफवाले (अध्यक्ष वक्फ), ईशाद भाई, इकबाल भाई आदि मौजूद थे। 

Leave a reply