top header advertisement
Home - उज्जैन << संतों का वेशधर आए बच्चे, स्वामी लीलाशाह जयंती पर हुई भजन संध्या

संतों का वेशधर आए बच्चे, स्वामी लीलाशाह जयंती पर हुई भजन संध्या


 
उज्जैन। 1008 स्वामी श्री लीलाशाह महाराज की जयंती गीता कॉलोनी स्थित लीलाशाह धर्मशाला में झूलेलाल महिला मंडल एवं समाज जनों ने धूमधाम से मनाई। इस मौके पर आयोजित भजन संध्या में श्री जय अंबे म्यूजिकल ग्रुप द्वारा धार्मिक भजनों से समा बांध दिया।
झूलेलाल मंडल के संरक्षक मोहनलाल वासवानी, दीपक राजवानी, अध्यक्ष राधिका दादवानी, सचिव वर्षा आडवाणी, कोषाध्यक्ष सोनिया नाथानी, चांदनी तोलानी, ज्योति लालवानी, जया नरसिंघानी, लक्ष्मी वासवानी, सरोज राजवानी, गंगा मंगवानी, नैना मूलवानी, राधा वासवानी, नेहा नाथानी, नारायणदास नरसिंघानी, कन्हैयालाल गुरनानी, दयालदास लालवानी, तुलसीदास राजवानी, अनिता राजवानी मौजूद रहे। विशेष अतिथि के रूप में पुष्पा कोटवानी, पार्षद रिंकू बेलानी आदि मौजूद थे। लीलाशाह जयंती के उपलक्ष में बच्चे स्वामी लीलाशाह महाराज, संत कंवर राम महाराज एवं भगवान भोलेनाथ का रूप धारण कर शामिल हुए। संचालन वर्षा आडवाणी ने किया एवं आभार चांदनी तोलानी ने माना। कार्यक्रम पश्चात महाप्रसादी का भी आयोजन किया गया।

Leave a reply