मालवा-निमाड़ श्री बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप बड़वानी में
उज्जैन। स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन एमपी, मुख्यालय, उज्जैन के तत्वावधान में बड़वानी डिस्ट्रक्ट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा प्रथम बार मालवा-निमाड़ के शरीर साधकों के लिये अंतर संभाग मालवा निमाड़ श्री बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप का भव्य आयोजन 31 मार्च रविवार को बड़वानी में किया जा रहा है।
प्रादेशिक कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र व्यास (स्वामी मुस्कुराके) ने बताया कि स्पर्धा में खंडवा, बुरहानपुर, धार, इंदौर, शाजापुर, रतलाम, झाबुआ, मंदसौर, नीमच, उज्जैन के 150 से भी अधिक शरीर साधक सहभागिता करेंगे। स्पर्धा के ऑब्जर्वर पूर्व मिस्टर इंडिया जितेंन्द्रसिंह कुशवाह एवं मुजफ्फर हुसेन रहेंगे। चीफ रेफरी समीर व्यास एवं निर्णायक का दायित्व सुरेन्द्र मालवीय, भूपेंद्रसिंह बैस, राजेश भारती, अनिल चावंड को दिया गया हैं। स्पर्धा में 51 हजार के केश प्राईज प्रदत्त किये जायेंगे। सर्वश्रेष्ठ बॉडी बिल्डर को मिस्टर मालवा-निमाड़ श्री के खि़ताब एवं 11 हजार के केश प्राईज से सम्मानित किया जायेगा। स्पर्धा के संयोजक मनीष गुप्ता, समीर श्रॉफ, चेतन गोहर, बालू पॉल को नियुक्त किया गया है।