top header advertisement
Home - उज्जैन << समर कैम्प से पूर्व निःशुल्क ट्रायल क्लास 30, 31 मार्च को

समर कैम्प से पूर्व निःशुल्क ट्रायल क्लास 30, 31 मार्च को



उज्जैन। 20 अप्रैल से प्रारंभ होने वाले समर कैम्प 2019 के लिए निःशुल्क ट्रायल क्लास का आयोजन 30 एवं 31 मार्च को होने जा रहा है। जिसमें महिलाओं के लिए विशेष कक्षाएं लगेंगी। 
मनिका शर्मा के अनुसार सराफा स्थित रामजी की गली में नन्हे परिंदे प्ले स्कूल में आयोजित होने वाले इस कैम्प में डांस, क्रॉफ्ट, ड्राईंग, योगा, मेहंदी, गिफ्ट पेकिंग, ज्वेलरी मेकिंग, वेस्टर्न डांस, कथक, फॉक क्लासिकल, जुम्बा, एरोबिक्स, लोक नृत्य सहित हर प्रकार के नृत्य, वीकली एक्टिविटी, वाटर प्ले, ट्यूशन गेम्स, फायरलेस कूकिंग जैसे प्रशिक्षण दिये जाएंगे। साथ ही ढोलक, बांसुरी कालीग्राफी का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

Leave a reply