चेटीचंड महोत्सव में देंगे राष्ट्रहित का संदेश
सिंधु सेवा समिति की बैठक में लिया निर्णय 6 अप्रैल को निकलेगा विशाल चल समारोह-बैठक में सैनिकों की वेशभूषा में शामिल हुए समाजजन
उज्जैन। चेटीचंड महोत्सव के अंतर्गत 6 अप्रैल को विशाल चल समारोह निकाला जाएगा जिसमें हाथी, घोड़े, बग्गी के साथ राष्ट्रहित का संदेश देते हुए सिंधी समाजजन राष्ट्रीय ड्रेस कोड में चल समारोह में सम्मिलित होंगे।
उक्त निर्णय चेटीचंड महोत्सव हेतु आयोजित सिंधु सेवा समिति की बैठक में लिया गया। सिंधु सेवा समिति के अध्यक्ष महेश सीतलानी के नेतृत्व में आयोजित बैठक में समाज के युवा साथियों ने अपने सुझाव दिये। बैठक में समाजजन सैनिकों की वेशभूषा पहनकर शामिल हुए। महेश सीतलानी ने बताया कि चल समारोह का शुभारंभ शाम 5 बजे हेमू कॉलोनी उद्यान संतराम सिंधी कॉलोनी से वरुण देवता भगवान झूलेलाल की ज्योत प्रचलित कर एवं वीर शहीद हेमू कलानी को माल्यार्पण कर होगा। बैठक में समाजसेवी मोहन वासवानी, ईश्वर पटेल, मनोहर कोटवानी, दीपक राजवानी, डॉ मुकेश जेठवानी, दीपक वाधवानी, दयाल वाधवानी, धर्मेंद्र लालवानी, किशोर मुलानी सहित समाज के सभी युवा साथी मौजूद रहे। संचालन दीपक बेलानी ने किया एवं आभार दीपक वाधवानी ने माना।