मंडी गेटों पर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश
व्यापारियों के स्टाक का भौतिक सत्यापन करें, वीसी में प्रबंध संचालक के निर्देश
उज्जैन | मप्र राज्य कृषि विपणन बोर्ड के प्रबंध संचालक श्री फैज अहमद किदवई ने वीसी के माध्यम से अधिकारियों को अवगत कराया गया है कि उपार्जन का कार्य प्रारम्भ हो गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि मंडी गेटों पर अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगवाया जाना सुनिश्चित करें। मंडी व्यापारियों के स्टाक माल का 6 अप्रैल तक भौतिक सत्यापन करना सुनिश्चित करें। मंडी गेट पर इंट्री करने वाले कर्मचारियों की क्रमवार ड्यूटी लगाई जाये। किसानों को इलेक्ट्रॉनिक पर्ची अनिवार्य रूप से उपलब्ध करवाई जाये।
वीसी में प्रबंध संचालक श्री किदवई ने मंडियों में क्रियान्वयन के सम्बन्ध में प्रगति एवं तैयारियों, ई-मंडी, ई-अनुज्ञा पोर्टल पर मंडीवार पाक्षिकी एवं भुगतान पत्रक दर्ज करने की प्रगति की समीक्षा कर सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इसी प्रकार मंडियों में सीयूजी लागू करने के सम्बन्ध में निर्देश दिये। वीसी में कृषकों के भुगतान, नागरिक आपूर्ति निगम तथा मार्कफेड से मंडी फीस की प्रतिपूर्ति की स्थिति की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। वीसी में प्रबंध संचालक श्री किदवई ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि मंडी प्रांगण में स्वच्छ पेयजल, भोजन, नमी मापक यंत्र, छलना आदि उपकरण, जैविक विपणन व्यवस्था, छाया, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, कृषक हित की सूचनाओं के प्रदर्शन आदि अद्यतन व्यवस्था की जाये। वीसी में उज्जैन के कृषि विपणन बोर्ड के संयुक्त संचालक श्री चंद्रशेखर वशिष्ठ तथा जिले की मंडियों के सचिव आदि उपस्थित थे।