उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती कनाश को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी का दायित्व भी सौंपा "लोकसभा निर्वाचन-2019"
उज्जैन | कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शशांक मिश्र ने संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शैली कनाश को स्वकार्य के साथ-साथ विधानसभा क्षेत्र 216 उज्जैन उत्तर के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी का दायित्व सौंपा है। इसी तरह कलेक्टर ने तहसीलदार नजूल श्री सुनील पाटिल को स्वकार्य के साथ-साथ उज्जैन उत्तर के लिये सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी के सहयोगी के प्रभार में कार्य करेंगे। आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।