top header advertisement
Home - उज्जैन << महिला के कान से टॉप्स छीनकर भागे बदमाश, महिला का कान कटा

महिला के कान से टॉप्स छीनकर भागे बदमाश, महिला का कान कटा


उज्जैन थाना माधव नगर क्षेत्र में स्थित गोपालपुरा में बैंक ऑफ इंडिया के सामने से बीती रात भतीजे के साथ बाइक पर बैठकर घर लौट रहीं महिला से बाइक सवार दो बदमाशों ने सोने के कान के टॉप्स झपट्टा मारकर छीन कर भाग गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने सर्चिंग भी की लेकिन दोनों आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आये । 

शहर में अलग-अलग क्षेत्रो में लगातार हो रही चेन स्नेचिंग जैसी घटना रुकने का नाम ही नही ले रही है बीती रात बाइक सवार अज्ञात आरोपियों ने टॉप्स छीनने के लिए महिला के कान पर हमला किया जिसके कारण महिला का  एक कान कट गया। गणेशपुरा मक्सीरोड की रहने वाली ममता पति अनिल मिमरोट गोपाल पुरा में रहने वाली बहन के घर से मिलकर भतीजे के साथ बाइक पर बैठकर वापस अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और तेजी से झपट्टा मारकर एक कान का टॉप्स छीन लिया। इससे कान कट गया और खून बहने लगा। भतीजे ने एक बदमाशों का पीछा करने की कोशिश की लेकिन वे तेजी से भाग गए।  फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के क्षेत्रो के कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान में लगी है।

Leave a reply