सिटी प्रेस क्लब का होली मिलन समारोह, वरिष्ठ छायाकारों का होगा सम्मान
उज्जैन। आगामी 30 मार्च शनिवार को सभी मीडियाकर्मी एवं पत्रकारों का भव्य होली मिलन कार्यक्रम शर्मा परिसर में आयोजित किया जा रहा है जिसमें पत्रकार साथी सपरिवार शिरकत करेंगे।
जानकारी देेते हुए सिटी प्रेस क्लब के मुख्य संगठक शैलेन्द्र कुल्मी, अध्यक्ष संदीप मेहता, उपाध्यक्षद्वय महेन्द्रसिंह बैस, सुनील मगरिया, सचिव राजेश कुल्मी, कोषाध्यक्ष रमेश दास एवं सहसचिव आनंद निगम ने बताया कि 200 मुख्य पत्रकारों का परिवार सहित यह कार्यक्रम शनिवार को होगा जिसमें पत्रकार परिवार के सदस्य गीत, संगीत के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे तथा हास्य विनोद एवं हाउजी गेम के कार्यक्रम भी होंगे। कार्यक्रम में वरिष्ठ फोटोग्राफर तथा कैमरामेन का सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिकों को भी आमंत्रित किया गया है।